Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agnipath Scheme 2022: मुजफ्फरनगर में पहले दिन 11300 युवा दौड़े, बोले-व्‍यवस्‍था बहुत अच्‍छी लेकिन बारिश ने किया निराश

    By Prem Dutt BhattEdited By:
    Updated: Tue, 20 Sep 2022 03:15 PM (IST)

    Agniveer Recrutment In Muzaffarnagar मुजफ्फरनगर मंगलवार से अग्‍निवीरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई। पहले दिन युवाओं को बारिश ने किया निराश। मैदान में कीचड़ होने के कारण कई युवा वहां पर फिसल भी गए थे। व्‍यवस्‍था से युवा खासे खुश नजर आए।

    Hero Image
    Agniveer Recrutment मुजफ्फरनगर में सेना भर्ती के दौरान पहले दिन बड़ी संख्‍या में युवा दौड़े।

    मुजफ्फरनगर, जागरण संवाददाता। Agniveer Recrutment सेना भर्ती के पहले दिन चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में गौतमबुद्धनगर के 11300 युवा दौड़ में शामिल हुए। दौड़ से पहले करीब 500 युवक अंडरहाइट के चलते बाहर हो गए। मैदान में बारिश से कीचड़ होने के चलते युवाओं को परेशानी भी उठानी पड़ी। वहीं दूसरी ओर भर्ती में शामिल होने आए युवाओं ने जनपद में सेना भर्ती की व्यवस्था को अच्छा बताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शारीरिक दक्षता परीक्षा

    एक राउंड में 300 युवाओं ने दौड़ में हिस्सा लिया, जिनमें से केवल 10 से 15 युवक की दौड़ में चयनित किए गए। चयनित युवकों को नुमाइश मैदान में ले जाया गया और वहां पर अन्य शारीरिक दक्षता परीक्षा कराई गई।

    गीला मैदान भी बना बाधा

    दौड़ से बाहर हुए अधिकारियों ने कहा कि मैदान गीला होने के चलते समय से दौड़ पूरी नहीं कर पाए। सेना भर्ती के आगे भी प्रयास जारी रहेंगे। वहीं बुधवार को हापुड़ के युवाओं की भर्ती होगी, जिसके लिए युवा जनपद में आने शुरू हो गए हैं। मेरठ रोड स्थित वेदांता फार्म में युवाओं के ठहरने और खाने की व्यवस्था की गई है। इस दौरान कड़ी सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए हैं।

    व्यवस्था अच्छी बारिश ने किया निराश

    भर्ती में शामिल होने आए युवाओं ने जनपद में सेना भर्ती की व्यवस्था को अच्छा बताया है। गौतमबुद्धनगर के युवाओं ने कहा कि रात्रि खाने और विश्राम की व्यवस्था बहुत अच्छी थी। युवक सचिन ने कहा कि वह तीसरी भर्ती देने आए। इससे पहले ऐसी व्यवस्था नहीं देखी। पूर्व की भर्तियों में पैसे देकर खाना और रात्रि विश्राम होता था। यहां पर सब निशुल्क है।

    फिसल कर गिर पड़े

    युवक रामेंद्र ने बताया कि वह दौड़ में चयनित नहीं हो पाए। इसकी वजह बारिश के चलते मैदान का गीला होना रहा। मैदान में कीचड़ होने के चलते फिसल कर गिर गए, जिसके चलते दौड़ पूरी नहीं हो पाई। वैसे मुजफ्फरनगर में भर्ती की व्यवस्था बहुत अच्छी रही। शौचालय के लिए मोबाइल टॉयलेट जगह-जगह रहे। पेयजल की व्यवस्था भी अच्छी रही। 

    यह भी पढ़ें : Agniveer Recrutment: मुजफ्फरनगर में अग्निवीर सेना भर्ती ड्यूटी में अनुपस्थित रहने पर चार अफसरों से मांगा स्पष्टीकरण

    Agnipath Scheme Protest: अग्निपथ योजना को लेकर फैलाई जा रहीं कई अफवाह, जानिए- क्‍या है सच्‍चाई