सड़क पर नहीं होगी ईद-उल-फितर की नमाज, ड्रोन से की जाएगी निगरानी; SSP विपिन ताडा बोले- उल्लघंन पर दर्ज होगा मुकदमा
ईद-उल-फितर पर मेरठ में सड़कों पर नमाज नहीं पढ़ी जा सकेगी। जिला प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि नमाज केवल मस्जिदों और ईदगाह के अंदर ही अदा की जा सकती है। ईदगाह के अलावा फैज-ए-आम इंटर कॉलेज के अंदर भी नमाज की व्यवस्था की गई है। बिना अनुमति सड़क पर नमाज पढ़ने वालों पर कार्रवाई होगी उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा और पासपोर्ट-ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किए जा सकते हैं।

जागरण संवाददाता, मेरठ। ईद-उल-फितर की नमाज सड़क पर नहीं होने दी जाएगी। कप्तान ने स्पष्ट कर दिया है कि मस्जिद और ईदगाह के अंदर ही नमाज अदा हो सकेगी। ईदगाह के अलावा फैज-ए-आम इंटर कालेज के अंदर नमाज अदा कराई जाएगी। पुलिस और प्रशासन ने धर्म गुरुओं से बात कर इसका पालन कराने आदेश दिए हैं। चेतावनी दी गई कि बिना अनुमति सड़क पर कोई भी धार्मिक कार्यक्रम नहीं हो सकेगा।
ईदगाह पर कड़ी सुरक्षा, दिल्ली रोड तक पुलिस तैनात
शहर के लोगों की परेशानी को देखते हुए सड़क या सार्वजनिक स्थल पर बिना अनुमति के कोई भी धार्मिक आयोजन नहीं कराया जाएगा। सभी संप्रदाय के लिए यह व्यवस्था लागू की गई है। सभी धर्म गुरु भी अपने संप्रदाय के लोगों से इसके लिए अपील कर रहे हैं। उसके बाद भी किसी ने कानून तोड़ा तो मुकदमा दर्ज होगा।
बाइक स्टंट पर रोक, ड्रोन से होगी निगरानी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।