चुनावी रंजिश के चलते दबंगों ने की युवक से मारपीट.. कार्रवाई की मांग
सरधना थाना क्षेत्र के रार्धना गांव में शनिवार शाम दबंगों द्वारा दलित समाज के युवक को पीटने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित के स्वजन रविवार को थाने पहुंचे और आरोपितों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

मेरठ, जेएनएन। सरधना थाना क्षेत्र के रार्धना गांव में शनिवार शाम दबंगों द्वारा दलित समाज के युवक को पीटने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित के स्वजन रविवार को थाने पहुंचे और आरोपितों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
रार्धना निवासी महीपाल पुत्र रघुबीर सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका बेटा दीपक शनिवार शाम घूमने गया था। जब वह गांव के पास रजवाहे पर पहुंचा तो आरोप है कि तभी गांव निवासी तीन युवक चेन व तमंचा लेकर आ गए। इस पर दीपक घबरा गया। इसके बाद आरोपितों ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली-गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। तभी गांव निवासी अन्य युवक आ गया और आरोपित फरार हो गए। घायल के पिता ने बताया कि आरोपित उनसे चुनावी रंजिश रखते हैं। ऐसे में उनका परिवार डरा हुआ है। पीड़ित ने उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मकान बनाने को लेकर विवाद
सरधना: थाना क्षेत्र के अटेरना गांव में रविवार को मकान बनाने को लेकर हुए विवाद में मारपीट हो गई, जिसमें एक घायल हो गया। पीड़ित ने आरोपित के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।
अटेरना निवासी टंपी पुत्र राजपाल ने बताया कि वह अपनी जमीन पर मकान बनवा रहा था। आरोप है कि उसका भतीजा आया और गाली-गलौज कर अपनी जमीन बताने लगा। जब उसने विरोध किया। इस पर आरोपित ने मारपीट कर दी। पुलिस ने पीड़ित को मामले की जांच पड़ताल के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।