Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आसमान में ऐसी क्या चीज दिखाई दी जो गांववालों को हो गई घबराहट, टोलियां बनाकर सुबह 3 बजे तक पहरा दे रहे युवा

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 02:12 PM (IST)

    मवाना के परीक्षितगढ़ क्षेत्र के कई गांवों में ड्रोन दिखने से लोग दहशत में हैं। पूठी गांव में ड्रोन दिखने पर मस्जिद से एलान किया गया जिसके बाद लोग घरों से बाहर आ गए। पुलिस ने ड्रोन उड़ाने वालों की तलाश की लेकिन कोई नहीं मिला। ग्रामीणों का कहना है कि ड्रोन से घरों की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    अब परीक्षितगढ़ क्षेत्र के कई गांवों में दिखा ड्रोन, लोगों की उड़ी नींद

    जागरण संवाददाता, मवाना। परीक्षितगढ़ क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांवों में आसमान में ड्रोन उड़ता दिखाई दिया। दो दिनों से आसमान में चमकती लाइटों वाले ड्रोन दिखने से लोगों की नींद उड़ी है। गांव पूठी में गुरुवार रात आसमान में ड्रोन दिखाई देने पर मस्जिद से एलान कराया गया जिसके बाद लोग घरों से बाहर निकल आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना पर पुलिस ने घंटों तक ड्रोन उड़ाने वालों को तलाश किया, लेकिन कोई हाथ नहीं लग सका। वहीं, कुछ लोगों ने उड़ रहे ड्रोन के वीडियो व फोटो बनाकर इंटरनेट पर प्रसारित कर दिए। ग्रामीणों का कहना है कि संदिग्ध लोगों द्वारा ड्रोन उड़ाकर घरों की लोकेशन व अन्य गतिविधियों की जानकारी एकत्र की जा रही है।

    ऐसा ही गांव राजपुर खटकी, नारंगपुर, आसिफाबाद, ऐतमादपुर, आलमगीर पुर बढ़ला-12, खजूरी, खानपुर, इकला रसूलपुर आदि गांवों में आसमान में ड्रोन उड़ता देखा गया है। परीक्षिगढ़ थाना क्षेत्र के कई गांवों में सुरक्षा के लिए युवाओं की टोलियां पहरेदार बनी हुई है। युवा टोली बनाकर गांव में घूम-घूमकर सुबह तीन बजे तक पहरा देते हैं।

    एसओ परीक्षितगढ़ संजय द्विवेदी का कहना है कि ड्रोन दिखाई देने की सूचना में सच्चाई कम अफवाह ज्यादा है। हर गांव से फोन आ रहे हैं कि ड्रोन दिखाई दिया। मौके पर पुलिस पहुंचती है तो कुछ नहीं मिलता है। फिर भी पुलिस संदिग्धों की जांच कर रही है। उधर, देररात हस्तिनापुर के गांव चेतावाला में ड्रोन देखे गए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई।