आसमान में ऐसी क्या चीज दिखाई दी जो गांववालों को हो गई घबराहट, टोलियां बनाकर सुबह 3 बजे तक पहरा दे रहे युवा
मवाना के परीक्षितगढ़ क्षेत्र के कई गांवों में ड्रोन दिखने से लोग दहशत में हैं। पूठी गांव में ड्रोन दिखने पर मस्जिद से एलान किया गया जिसके बाद लोग घरों से बाहर आ गए। पुलिस ने ड्रोन उड़ाने वालों की तलाश की लेकिन कोई नहीं मिला। ग्रामीणों का कहना है कि ड्रोन से घरों की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, मवाना। परीक्षितगढ़ क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांवों में आसमान में ड्रोन उड़ता दिखाई दिया। दो दिनों से आसमान में चमकती लाइटों वाले ड्रोन दिखने से लोगों की नींद उड़ी है। गांव पूठी में गुरुवार रात आसमान में ड्रोन दिखाई देने पर मस्जिद से एलान कराया गया जिसके बाद लोग घरों से बाहर निकल आए।
सूचना पर पुलिस ने घंटों तक ड्रोन उड़ाने वालों को तलाश किया, लेकिन कोई हाथ नहीं लग सका। वहीं, कुछ लोगों ने उड़ रहे ड्रोन के वीडियो व फोटो बनाकर इंटरनेट पर प्रसारित कर दिए। ग्रामीणों का कहना है कि संदिग्ध लोगों द्वारा ड्रोन उड़ाकर घरों की लोकेशन व अन्य गतिविधियों की जानकारी एकत्र की जा रही है।
ऐसा ही गांव राजपुर खटकी, नारंगपुर, आसिफाबाद, ऐतमादपुर, आलमगीर पुर बढ़ला-12, खजूरी, खानपुर, इकला रसूलपुर आदि गांवों में आसमान में ड्रोन उड़ता देखा गया है। परीक्षिगढ़ थाना क्षेत्र के कई गांवों में सुरक्षा के लिए युवाओं की टोलियां पहरेदार बनी हुई है। युवा टोली बनाकर गांव में घूम-घूमकर सुबह तीन बजे तक पहरा देते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।