आप ये गलती मत करना! ब्लैकलिस्ट हो रहे वाहन, यूपी के इस टोल पर जाम बना नया सिरदर्द
दिल्ली-दून हाईवे पर वीकेंड के दौरान भारी जाम देखा गया। रविवार को सिवाया टोल प्लाजा पर करीब 5% और मेरठ एक्सप्रेसवे पर 8% वाहन फास्टैग ब्लैकलिस्ट होने क ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, मोदीपुरम। दिल्ली-दून हाईवे पर शनिवार की तरह ही रविवार को भी टोल प्लाजा के अलावा हाईवे पर कई जगह जाम का असर देखने को मिला। वीकेंड पर रविवार को सिवाया टोल प्लाजा पर करीब पांच फीसदी ऐसी गाड़ियां पहुंची, जिन पर लगे फास्टेग में बैलेंस न होने से वह ब्लैक लिस्ट थे।
चालक फास्टेग में बैलेंस बता रहा, जबकि हैंडलिंग मशीन और कैमरे ब्लैक लिस्ट बता रहे। ऐसे गाड़ी चालकों कर्मियों की बहसबाजी भी हुई। दोगुना फीस वसूलने के बाद ही जाने दिया गया। कमोवेश यही हाल मेरठ एक्सप्रेसवे का रहा।
यहां भी करीब आठ फीसदी ऐसी गाड़ियां पहुंची, जिन पर लगे फास्टेग में बैलेंस न होने से वह ब्लैक लिस्ट थे। ऐसे में टोल भुगतान को लेकर चालक व टोल कर्मियों के बीच नोकझोंक हुई। शाम के वक्त इसी कारण यहां जाम भी लगा।
हर वीकेंड लगता है जाम
प्रत्येक वीकेंड शनिवार और रविवार को दिल्ली-दून हाईवे पर वाहनों की संख्या अधिक होने से जाम लगता है। दिल्ली एनसीआर शहरों के लोग अपने नाते-रिश्तेदार, स्वजन और दोस्तों संग सैर सपाटे पर शनिवार को उत्तराखंड़ की वादियों में जाते हैं।
रविवार को यह सैलानी वापस आते हैं। जिस वजह से वीकेंड पर हाईवे पर जाम रहता है। शनिवार को शादियों की धूम से हाईवे और टोल प्लाजा पर वाहनों की कतार लगी। वहीं रविवार को भी हाईवे पर वाहनों की संख्या अधिक दर्ज की गई।
24 घंटे में गुजरे इतने वाहन
24 घंटे में करीब 42 हजार वाहन टोल से गुजरे। जिनकी वजह से एक तरफ दौराला, सकौती तो दूसरी ओर एटूजेड कालोनी कट, दुल्हैड़ा चौकी कट, एसडीएस ग्लोबल अस्पताल कट, मोदीपुरम फ्लाईओवर के नीचे, हाईवे चौकी के पास, कैलाशी अस्पताल के सामने अवैध कट, दायमपुर के सामने अवैध कट, शोभापुर के सामने, खड़ौली और भोला रोड पर जाम का असर देखने को मिला।
टोल प्लाजा के कलेक्शन मैनेजर अनुज सोम का कहना है कि वीकेंड पर करीब 42 हजार वाहन गुजरे। दो लेन रिवर्स चलाई गई, जिससे जाम न लग सके। काफी गाड़ियों के फास्टेग ब्लैकलिस्ट थे, जिनकी वजह से टोल पर वाहनों की कतार लगी।
मेरठ एक्सप्रेसवे पर काशी टोल प्लाजा के मैनेजर पवन राठी का कहना है कि सामान्य दिनों की तुलला में दस फीसदी अधिक वाहन रविवार को निकले। शाम के वक्त फास्टेग में बैलेंस न होने के कारण कुछ कार चालकों ने अनावश्यक बहस की। ऐसे में कुछ देर यहां यातायात प्रभावित रहा। शाम छह बजे के बाद यातायात सामान्य रहा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।