Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा स्थित कंपनी के मालिक और मैनेजर का अपहरण, बदमाशों ने 2 करोड़ की फिरौती मांगी; पुलिस ने ऐसे बचाया

    Updated: Mon, 03 Mar 2025 05:25 AM (IST)

    नोएडा स्थित एमसीएस कंसल्टेंसी कंपनी के मालिक और मैनेजर का बदमाशों ने अपहरण कर लिया। इसके बाद उन्होंने फोन कर दो करोड़ की फिरौती मांगी। किडनैपिंग के लि ...और पढ़ें

    Hero Image
    खुद को एसटीएफ का बता रहे थे बदमाश (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, बागपत। दो सिपाहयों समेत नौ बदमाशों ने नोएडा से एक कंपनी के मालिक और मैनेजर का अपहरण कर दो करोड़ की फिरौती मांगी। पुलिस ने एक सिपाही, कंपनी के दो कर्मचारी व एक ठेकेदार समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर दोनों अपहृत को बरामद कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो बदमाश पुलिस की वर्दी पहने थे तथा खुद को एसटीएफ का बता रहे थे। एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि बिलाल ने शनिवार सुबह पांच बजे फोन पर सूचना दी कि उनके भाई नूर मोहम्मद का दोस्त सावेज के साथ बदमाशों ने अपहरण लिया है।

    दो करोड़ की फिरौती मांगी

    फोन कर दो करोड़ की फिरौती मांगी है। बड़ौत कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। सक्रिय हुई पुलिस ने शनिवार शाम छपरौली-बावली संपर्क मार्ग पर शिवम, रजत, प्रद्युम्न, विजय को गिरफ्तार कर एक एक्सयूवी से अपहृत नूर मोहम्मद व सावेज को मुक्त कराया गया।

    नूर मोहम्मद की नोएडा में एमसीएस कंसल्टेंसी कंपनी है। इसके मैनेजर सावेज, कर्मचारी शिवम, प्रद्युम्न तथा ठेकेदार रजत हैं। आरोपी शिवम, रजत व प्रद्युम्न ने अपहरण की योजना बनाई थी।

    पुलिस में सिपाही हैं दो आरोपी

    • आरोपियों ने अपने साथी बिजेंद्र मलिक, अमन, राहुल शर्मा, अजय व अनुज के साथ मिलकर एक्सयूवी से जाते समय उनका अपहरण कर लिया। आरोपी विजय व राहुल शर्मा उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही हैं। विजय रामपुर रिजर्व पुलिस लाइन व राहुल शर्मा कानपुर देहात में तैनात है।
    • पीडि़त नूर मोहम्मद ने बताया कि अपहरण करते समय बदमाशों ने खुद को एसटीएफ का बताते हुए पूछताछ के बहाने अपनी गाड़ी में बैठाया था। दो बदमाश पुलिस की वर्दी पहने थे। एक बदमाश ने खुद को एसीपी बताते हुए पूछा था कि तुम्हारे पास कितने रुपये हैं। उनके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई थी।

    यह भी पढ़ें: होटल में मिलने पहुंचे थे जीजा-साली, कमरे का दरवाजा खुलते ही परिवारवालों का फूटा गुस्सा; लात-घूंसों से पीटा