होटल में मिलने पहुंचे थे जीजा-साली, कमरे का दरवाजा खुलते ही परिवारवालों का फूटा गुस्सा; लात-घूंसों से पीटा
होटल में महिला अपने रिश्ते के जीजा संग मिली तो पति और स्वजन ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। महिला अस्पताल जाने का कहकर घर से निकली थी लेकिन होटल पहुंच ...और पढ़ें

पति के अवैध संबंधों से आहत महिला ने खुद को लगाई आग
वहीं, मेरठ में ब्रह्मपुरी के खुशहाल कालोनी में पति के अवैध संबंधों से आहत महिला ने गुरुवार को अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली। महिला की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी कमरे में पहुंचे। बुरी तरह झुलसी महिला को उन्होंने मेडिकल कालेज में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के समय महिला का पति घर से बाहर था।
महिला और उसके पति के बीच तीन दिन से झगड़ा चल रहा था। एक जला हुआ सुसाइड नोट भी पुलिस ने बरामद किया है। स्वजन की ओर से कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है। खुशहाल कालोनी निवासी जाहिद उर्फ बाबी पत्नी शबनम संग पांच साल से शमसुद्दीन के मकान में किराये पर रहता है। वह छोटी मालवाहक गाड़ी चलाता है।
बेटा पत्नी संग अलग किराये का मकान लेकर रहता है। पुलिस के अनुसार, जाहिद के दूसरी महिला से संबंधों को लेकर शबनम परेशान थी। तीन दिन से दोनों में इसको लेकर विवाद चल रहा था। गुरुवार सुबह जाहिद गाड़ी लेकर काम पर चला गया। शाम करीब चार बजे पड़ोसियों ने शबनम के चीखने की आवाज सुनी।
आसपास के लोग ऊपर कमरे में पहुंचे तो शबनम आग से घिरी हुई थी और बचाने की गुहार लगा रही थी। लोगों ने किसी तरह आग बुझाई और उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। मौके पर पहुंची पुलिस को कमरे से एक जला हुआ सुसाइड नोट व दो कप मिले हैं। सुसाइड नोट में शबनम ने एक महिला से पति के अवैध संबंधों का जिक्र करते हुए आत्महत्या करने की बात लिखी है।
पुलिस ने सुसाइड नोट कब्जे में ले लिया है। पुलिस जांच कर रही है कि कमरे में मिला दूसरा कप किसका है। शबनम के पास कौन आया। जाहिद से भी पुलिस ने पूछताछ की। इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी ने बताया कि महिला पति के अवैध संबंधों को लेकर परेशान थी। इस बात को लेकर दोनों में अक्सर झगड़ा होता रहता था। मामले की जांच की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।