Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    होटल में मिलने पहुंचे थे जीजा-साली, कमरे का दरवाजा खुलते ही परिवारवालों का फूटा गुस्सा; लात-घूंसों से पीटा

    Updated: Fri, 28 Feb 2025 02:40 PM (IST)

    होटल में महिला अपने रिश्ते के जीजा संग मिली तो पति और स्वजन ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। महिला अस्पताल जाने का कहकर घर से निकली थी लेकिन होटल पहुंच गई। पति को भनक लगते ही वह स्वजन संग वहां पहुंचा और मारपीट की। इससे हंगामा हुआ। होटल संचालक ने उन्हें होटल से बाहर किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की।

    Hero Image
    कमरे का दरवाजा खुलते ही परिवारवालों का फूटा गुस्सा - प्रतीकात्मक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, बागपत। होटल में महिला अपने रिश्ते के जीजा के साथ मिली। उसके पति ने स्वजन के साथ मिलकर होटल में उनकी लात-घूंसों से बेरहमी से पिटाई की। खेकड़ा थाना क्षेत्र की एक महिला गुरुवार को स्वजन को यह बोलकर घर से निकली कि वह अस्पताल में दवाई लेने के लिए जा रही है, लेकिन वह अस्पताल के बजाय अपने रिश्ते के जीजा के साथ बाइक से बागपत के एक होटल में पहुंच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसकी भनक लगते ही उसका पति स्वजन के साथ करीब आधा घंटे बाद ही होटल में पहुंचा गया। कमरे के दरवाजे खुलवाए गए। जहां पर उन दोनों को देख लोग गुस्से में आ गए। उनकी लात-घूंसों व बेल्ट से पिटाई की गई। इससे हंगामा हुआ।

    होटल संचालक ने उन्हें होटल से बाहर किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। दोनों पक्ष कोतवाली पहुंचे। कोतवाली प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी का कहना है कि प्राथमिक जांच में सामने आया कि महिला घर से नाराज होकर आई थी। बाद में अपने स्वजन के साथ चली गई।

    पति के अवैध संबंधों से आहत महिला ने खुद को लगाई आग

    वहीं, मेरठ में ब्रह्मपुरी के खुशहाल कालोनी में पति के अवैध संबंधों से आहत महिला ने गुरुवार को अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली। महिला की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी कमरे में पहुंचे। बुरी तरह झुलसी महिला को उन्होंने मेडिकल कालेज में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के समय महिला का पति घर से बाहर था।

    महिला और उसके पति के बीच तीन दिन से झगड़ा चल रहा था। एक जला हुआ सुसाइड नोट भी पुलिस ने बरामद किया है। स्वजन की ओर से कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है। खुशहाल कालोनी निवासी जाहिद उर्फ बाबी पत्नी शबनम संग पांच साल से शमसुद्दीन के मकान में किराये पर रहता है। वह छोटी मालवाहक गाड़ी चलाता है।

    बेटा पत्नी संग अलग किराये का मकान लेकर रहता है। पुलिस के अनुसार, जाहिद के दूसरी महिला से संबंधों को लेकर शबनम परेशान थी। तीन दिन से दोनों में इसको लेकर विवाद चल रहा था। गुरुवार सुबह जाहिद गाड़ी लेकर काम पर चला गया। शाम करीब चार बजे पड़ोसियों ने शबनम के चीखने की आवाज सुनी।

    आसपास के लोग ऊपर कमरे में पहुंचे तो शबनम आग से घिरी हुई थी और बचाने की गुहार लगा रही थी। लोगों ने किसी तरह आग बुझाई और उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। मौके पर पहुंची पुलिस को कमरे से एक जला हुआ सुसाइड नोट व दो कप मिले हैं। सुसाइड नोट में शबनम ने एक महिला से पति के अवैध संबंधों का जिक्र करते हुए आत्महत्या करने की बात लिखी है।

    पुलिस ने सुसाइड नोट कब्जे में ले लिया है। पुलिस जांच कर रही है कि कमरे में मिला दूसरा कप किसका है। शबनम के पास कौन आया। जाहिद से भी पुलिस ने पूछताछ की। इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी ने बताया कि महिला पति के अवैध संबंधों को लेकर परेशान थी। इस बात को लेकर दोनों में अक्सर झगड़ा होता रहता था। मामले की जांच की जा रही है।

    ये भी पढ़ें - 

    2.5 लाख दो और डिग्री लो! बिना कॉलेज जाए हाथ में आ गई BCA की मार्कशीट, ऐसे खुली पोल