DLED परीक्षा में पूछे गए सवालों ने छात्रों को किया हैरान, पिछले साल के प्रश्न भी हुए रिपीट
डीएलएड परीक्षा में पूछे गए सवालों ने छात्रों को हैरान कर दिया। विज्ञान विषय की परीक्षा में एड्स किस विषाणु से होता है यह पूछा गया। वहीं गणित विषय की परीक्षा में कोठारी आयोग ने गणित के बारे में क्या कहा था यह सवाल भी पूछा गया। छात्रों ने बताया कि पेपर काफी आसान था और पिछले सालों के सवाल भी रिपीट हुए थे।

जागरण संवाददाता, मेरठ। डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन यानि डीएलएड की परीक्षा मंगलवार को विभिन्न केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई। सुबह की पाली में हुई विज्ञान की परीक्षा में पूछा गया कि एड्स किस विषाणु के द्वारा होता है।
डीएलएड चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा के दूसरे दिन मंगलवार को सुबह की पाली में विज्ञान विषय की परीक्षा सुबह 10 से 11 तक हुई। जबकि दूसरी पाली में 11:30 से दोपहर 12:30 बजे तक गणित विषय की परीक्षा हुई।
गैलेना किस धातु का अयस्क
सुबह की पाली में हुई विज्ञान विषय की परीक्षा में कई सवाल आए। इनमें किस सेल को पुन: आवेशित किया जा सकता है। गैलेना किस धातु का अयस्क है। ओम का क्या नियम है। इसी तरह के कई और अन्य सवाल पूछे गए। परीक्षा प्रभारी व डायट प्रवक्ता डॉक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि परीक्षा सभी केंद्रों पर सकुशल संपन्न हुई।
हावर्ड प्लेस्टेड परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर निकलते परीक्षार्थी।
कोठारी आयोग ने गणित के विषय में क्या कहा था...
इससे पहले डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन यानि डीएलएड की चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा सोमवार को सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई थी। परीक्षा में कई चर्चित सवाल पूछे गए। इनमें एक सवाल था कोठारी आयोग ने गणित के विषय में क्या कहा था। सोच समझ कर खर्च करने वाले को क्या कहते हैं। दूसरा सवाल था उपकार शब्द का विलोम क्या है। तीसरा सवाल था तीन अंकों की सबसे पहली संख्या क्या होती है। स्वर के कितने भेद होते हैं सम संख्या किसे कहते हैं। इसी तरह के कई अन्य सवाल परीक्षा में पूछे गए थे, जिनमें चार विकल्प दिए गए थे। इन चार विकल्प में से एक का चयन परीक्षार्थियों को करना था।
Read Also: कैसे हुई सिपाही रूपेंद्र की मौत ? पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उलझ गई गुत्थी, सिर में लगी थीं तीन गोलियां
प्रश्नपत्र कुल 50 अंकों का था
सोमवार को सुबह की पाली में 10 से लेकर दोपहर 12 तक चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा हुई। परीक्षा का विषय आरंभिक स्तर पर भाषा एवं गणित के पठन, लेखन क्षमता का विकास रहा। प्रश्न पत्र कल 50 अंकों का था। सिविल लाइन स्थित हार्वर्ड प्लेस्टेड कन्या इंटर कालेज से परीक्षा देकर निकली छात्रा उजाला देवी, गुलफशां व अफशां का कहना था कि पेपर काफी आसान आया। पेपर में पिछले सालों के सवाल भी रिपीट हुए हैं। उनकी अच्छी तैयारी के कारण परीक्षा में अच्छे अंक आएंगे। उधर, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रवक्ता व परीक्षा प्रभारी डा. दिनेश कुमार ने बताया की सुबह की पाली में परीक्षा से कुशल संपन्न हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।