Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर में एक पंखा-एक बल्ब... आ गया 2 लाख का बिल, रोते-रोते डीएम को बताई UPPCL की करतूत; DM ने दिए कार्रवाई के आदेश

    Updated: Thu, 06 Feb 2025 01:10 PM (IST)

    Bijli Bill मेरठ के सरधना क्षेत्र के गांव पिठलोकर में रहने वाले एक दिव्यांग व्यक्ति को ऊर्जा निगम ने 2 लाख 7 हजार रुपये का बिजली बिल भेज दिया है। पीड़ि ...और पढ़ें

    Hero Image
    ऊर्जा निगम ने भेजा दिव्यांग के घर का दो लाख सात हजार का बिल

    जागरण संवाददाता, मेरठ। सरधना क्षेत्र के गांव पिठलोकर निवासी दिव्यांग के घर का ऊर्जा निगम ने दो लाख सात हजार रुपए का बिल भेज दिया। परेशान दिव्यांग ने बुधवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर डीएम डॉ. वीके सिंह से गुहार लगाई। उन्होंने दिव्यांग की परेशानी को देखकर मामले में एसडीओ को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव पिठलोकर निवासी दिव्यांग नासिर अली दोपहर में कलक्ट्रेट में डीएम ऑफिस के बाहर पहुंचा। वहां अपनी समस्या को लेकर काफी देर तक रोता रहा। उसकी परेशानी को देखते हुए कलक्ट्रेट कर्मचारी नासिर को डीएम डॉ. वीके सिंह के पास ले गए।

    ऊर्जा निगम ने भेजा दो लाख का बिल

    नासिर ने बताया कि उसके घर का छह साल का बिल ऊर्जा निगम ने दो लाख सात हजार भेजा है। जबकि उसके घर में एक बल्व व एक पंखा चलता है। उसने लखनऊ जाकर भी गुहार लगाई थी। वहां आला अधिकारियों ने कहा कि वहां पर डीएम से जाकर मिले तो उसकी समस्या का समाधान हो जाएगा। लेकिन अभी तक नहीं हुआ है। ऊर्जा निगम ने गत एक जनवरी को बिल का भुगतान न करने पर विद्युत का कनेक्शन काट दिया है। इस कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

    डीएम डॉ. वीके सिंह ने दिव्यांग को कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंनें तुरंत ही एसडीओ सरधना को इस मामले में तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

    बिजली के निजीकरण के विरोध में ज्ञापन दिया

    बुधवार को कम्युनिस्ट पार्टी व अखिल भारतीय किसान सभा के आह्वान पर बिजली के निजीकरण के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया। मांगो को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित छह सूत्रीय ज्ञापन उपखंड अधिकारी, विद्युत उपकेन्द्र ककोड़ को दिया गया।

    ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि बिजली का निजीकरण रोका जाय, स्मार्ट मीटर लगाने बंद किए जाए। किसानों को नलकूपों के लिये बिना शर्त बिजली दी जाए, नलकूपों पर लगाए गए बिजली मीटर हटाए जाएं, जिन किसानों का एडवांस बिल (बिल माफी योजना के लागू होने की तिथि के बाद में वसूला गया) जमा है उसे वापस किया जाए, पीक आवर्स (बिजली की ज्यादा उपभोग अवधि) के आधार पर बिल वसूली व्यवस्था लागू न की जाये, किसानों को सामान्य योजना में नलकूप कनेक्शन दिये जाएं, पशुपालन के लिए कामर्शियल कनेक्शन की बाध्यता खत्म की जाए व बिजली कर्मचारियों का उत्पीड़न बंद किया जाए। मौके पर कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

    इसे भी पढ़ें: प्रेमानंद महाराज ने अनिश्चितकाल के लिए स्थगित की पदयात्रा, फैसले के पीछे सामने आई ये वजह

    इसे भी पढ़ें: UPPCL: यूपी के इस ज‍िले में बिजली चोरी और बकायेदारों के खिलाफ चलेगा अभियान, काटे जाएंगे कनेक्शन