UPPCL: यूपी के इस जिले में बिजली चोरी और बकायेदारों के खिलाफ चलेगा अभियान, काटे जाएंगे कनेक्शन
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में बिजली चोरी रोकने व बकायेदारों के खिलाफ अभियान शुरू होने जा रहा है। टीमें गठित कर ली गई हैं। विजिलेंस टीम को भी शामिल क ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, बदायूं। एकमुश्त समाधान योजना को हल्के में लेने वाले उपभोक्ता अब सावधान हो जाएं। अब विद्युत निगम की ओर से जिलेभर में बिजली चोरी रोकने व बकायेदारों के खिलाफ अभियान शुरू होने जा रहा है। टीमें गठित कर ली गई हैं। विजिलेंस टीम को भी शामिल कर दिया गया है। जल्द ही जिलेभर में छापामार अभियान शुरू हो जाएगा।
बिजली विभाग शुरू करेगा छापामार अभियान
(1).jpg)
अधिशासी अभियंता द्वितीय, विद्युत निगम संजीव कुमार ने बताया कि
रामपुर में चला बिजली चेकिंग अभियान, 25.71 लाख की चोरी पकड़ी
रामपुर में बीते मंगलवार की रात विभाग के अधिकारियों के नेतृत्व में गठित टीमों के द्वारा अभियान चलाया गया, जिसमें 25.71 लाख रुपये की चोरी पकड़ी गई है। इसमें सबसे ज्यादा 9.83 लाख रुपये की रामपुर नगर क्षेत्र में तो सबसे कम बिलासपुर क्षेत्र में 1.12 लाख रुपये की चोरी मिलने पर राजस्व निर्धारण किया गया। यह अभियान मंगलवार की रात नौ बजे शुरू करके भोर तक चलाया गया।
रामपुर में इसकी कमान अधिशासी अभियंता पीके शर्मा व मीटर के एक्सईएन बेचनराम को सौंपी गई। इनके द्वारा उपखंड अधिकारी सचिन रस्तोगी, प्रद्युम्न सिंह एवं संजीव कुमार रवि को साथ लेकर मुहल्ला- मछली बाजार, घेर मर्दान खां एवं नालापार में कुल 252 परिसरों की जांच की गई। जांच के दौरान चोरी के 22 मामले पकड़ में आए, जिनमें कुल चोरी का विद्युत भार नौ किलोवाट पाया गया। इस पर विभाग ने 9.83 लाख रुपये का राजस्व निर्धारण करते हुए संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।