Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह सीट जीतने वाली पार्टी की UP में बनती है सरकार, लेकिन यहां से MLA दिनेश खटीक ने क्यों किया चुनाव न लड़ने का ऐलान

    By Pradeep Diwedi Edited By: Praveen Vashishtha
    Updated: Thu, 25 Dec 2025 04:50 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने हस्तिनापुर को श्रापित भूमि बताते हुए तीसरी बार यहां से चुनाव न लड़ने की घोषणा की है। हालांकि उन्होंन ...और पढ़ें

    Hero Image

    जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक

    संवाद सूत्र, खरखौदा (मेरठ)। प्रदेश के जलशक्ति राज्यमंत्री व हस्तिनापुर से विधायक दिनेश खटीक ने कहा कि हस्तिनापुर श्रापित भूमि है। कोई भी दूसरी बार विधायक नहीं बना। पुराण व विभिन्न ग्रंथों को पढ़ने के बाद उनके अंतर्मन ने यह तय किया है कि वह भी इस भूमि से तीसरी बार चुनाव नहीं लड़ेंगे। उनके इस बयान से राजनीतिक गलियारे में हलचल मच गई है। वह बुधवार को एमएस हेरिटेज विद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बोल रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंच पर उपस्थित कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम को जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने अभी तक ऐसी घोषणा नहीं की थी, लेकिन जब मंच पर गुरुजी हैं तो दिल की बात जुबान पर आ गई। बोले, यहां पर द्रौपदी का श्राप है। फिर भी वह दो बार विधायक बने और दोनों बार मंत्री बने। यह बयान सामने आने के बाद पक्ष-विपक्ष दोनों तरफ इसके कारणों व संभावनाओं को लेकर कयास लगने लगे हैं।

    दैनिक जागरण ने सवाल किया तो दिनेश खटीक ने स्पष्ट किया कि पार्टी जहां से लड़ाएगी वह वहीं से चुनाव लड़ेंगे, लेकिन हस्तिनापुर से तीसरी बार नहीं लड़ेंगे। गौरतलब है दूसरी बार उनकी जीत का अंतर घट गया था। 

    एक मिथक अभी भी बरकरार

    हस्तिनापुर के बारे में एक मिथक अभी भी बरकरार है। माना जाता है कि जिस पार्टी का यहां से विधायक बनेगा, उसी की प्रदेश में सरकार बनेगी। विपक्ष में रहने वाली पार्टियां हर बार इस मिथक को तोड़ने का प्रयास करती हैं लेकिन अभी तक असफलता हासिल हुई है।