Death In Shoprix Mall: देखने गए थे फिल्म, लेकिन मौत ने मार दिया झपट्टा, दोस्त के साथ आया था आमिर
Death In Shoprix Mall मेरठ के शापरिक्स माल में आमिर का नशे में फिसला पैर और गंभीर रूप से घायल होने के बाद केएमसी में देररात उसने दम तोड़ दिया। आमिर माल में शराब पीकर आया था। इस दौरान उसकी किसी ने जांच नहीं की गई।

मेरठ, जागरण संवाददाता। करीब एक साल से आमिर की जिंदगी मुश्किलों से गुजर रही थी। पहले तो उसकी मां की मौत हो गई, जिसके बाद पिता ने दूसरी शादी कर ली थी। घर में कलह के चलते ही वह मौसी के यहां रहने आ गया था। शुक्रवार को वह दोस्त के साथ शापरिक्स माल में फिल्म देखने पहुंचा तो मौत ने झपट्टा मार दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
संतुलन बिगड़ा और गिरा
फैसल ने बताया कि आमिर की मां की करीब एक साल पहले मौत हो गई थी। इसके बाद पिता ने दूसरी शादी कर ली थी। घर में विवाद होने लगा तो वह लगभग छह माह पहले मौसी शहजादी के पास लिसाड़ी गेट के श्याम नगर में आकर रहने लगा था। कभी वह टेंपो चला लेता था, तो कभी कुछ और काम कर लेता था। शुक्रवार को दोनों ने फिल्म देखने का कार्यक्रम बनाया था। इससे पहले उसने शराब पी थी। शो से पहले ही वह माल में पहुंच गए थे। समय बचा हुआ होने के चलते वह माल में घूमने लगा। इस दौरान एक्सीलेटर पर खड़े होकर वह सेल्फी ले रहा था। उसने मना भी किया था, लेकिन वह नहीं माना। वह इधर-उधर पैर भी रख रहा था। अचानक से उसका संतुलन बिगड़ गया और गिरने से मौत हो गई।
पुलिस से छिपाए रखी घटना
हादसे के बाद सुरक्षाकर्मी दौड़कर मौके पर पहुंचे और घायल को उठाकर टेंपो से केएमसी अस्पताल लेकर पहुंचे। गंभीर हालत में उसे वेंटीलेटर पर रखा गया था। करीब एक घंटे बाद चौकी पुलिस को जानकारी दी गई। इसके बाद प्रभारी मौके पर पहुंचे और फिर अस्पताल गए। स्थानीय स्वजन भी पहुंच गए थे। वह गंभीर हालत में आमिर को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रवेश द्वार पर भी नहीं रोका
कोरोना के चलते ही माल और अन्य जगहों पर लोगों के प्रवेश के दौरान जांच की जाती है। शापरिक्स माल में भी ऐसा ही होता है, लेकिन आमिर शराब पीकर आया था। इस दौरान उसकी किसी ने जांच नहीं की गई। यदि कर्मचारी गेट पर ही उसे रोक लेता तो उसकी जान ना जाती। इसके अलावा किसी भी कर्मचारी ने उसे सेल्फी लेते वक्त रोका तक नहीं था। क्योंकि एक्सीलेटर पर सेल्फी लेना खतरनाक होता है। इसकी जानकारी कम से कम स्टाफ को तो होनी चाहिए।
जाल तो लगाया, लेकिन फायदा नहीं हुआ
करीब चार साल पहले पीवीएस माल में प्रेमी युगल दूसरी मंजिल से गिरकर घायल हो गया था। इसके बाद ही अन्य माल में भी जाल आदि लगाकर सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए थे। शापरिक्स माल की दूसरी मंजिल पर जाल लगा हुआ है, लेकिन आमिर एक्सीलेटर के सहारे गिरा था। इसके चलते ही स्वचालित सीढिय़ों के बराबर से बेसमेंट में गिरा और उसकी जान चली गई।
दिखावे की सुरक्षा, हकीकत से दूर
माल में कहने को तो बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी मौजूद हैं। कई बाउंसर भी तैनात किए हुए हैं, लेकिन शुक्रवार को किसी ने भी नशे में धुत युवक को कहीं भी रोकने या टोकने की जरूरत नहीं समझी। वह आसानी से माल में चला गया और घूमता रहा। बताया गया कि वह एक्सीलेटर पर भी कई बार उतरा और चढ़ा था। फिर भी किसी ने इस बात को नोटिस नहीं किया। सेल्फी लेने के दौरान भी किसी कर्मचारी की नजर उस पर नहीं पढ़ी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।