Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut News: प्रेम प्रसंग में खौफनाक अंत... बेटी ने प्रेमी संग घर छोड़ा, फंदे पर लटका मिला पिता का शव

    Updated: Sun, 29 Jun 2025 08:22 AM (IST)

    मेरठ के खरखौदा में प्रेम प्रसंग के चलते एक किशोरी प्रेमी संग भाग गई जिसके बाद किशोरी के रिश्ते कराने वाले बिचौलिए की हार्ट अटैक से मौत हो गई। पिता ने भी सदमे में आकर फांसी लगा ली। परिजनों ने बिना पुलिस को बताए अंतिम संस्कार कर दिया। इस घटना से क्षेत्र में मातम छा गया है। पुलिस ने मामले की जानकारी से इनकार किया है।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, मेरठ। प्रेम प्रसंग के चलते एक किशोरी प्रेमी संग घर छोड़कर चली गई। उसके उठाए कदम से दो परिवारों में मातम छा गया। किशोरी का रिश्ता तय कराने वाले बिचौलिए की हार्ट अटैक से मौत हो गई। पिता ने दो दिन पहले फंदे पर लटककर जान दे दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेम प्रसंग के चलते हुई यह दो मौत क्षेत्र में चर्चाओं का विषय बनी हुई है। दो मौत के बाद भी दोनों परिवार इस बारे में कुछ बोलने को तैयार नहीं है। खरखौदा पुलिस भी इस मामले की जानकारी व कोई सूचना नहीं मिलने की बात कह रही है। हर कोई इस मामले में चुप्पी साधे हुए है।

    यह मामला खरखौदा थानाक्षेत्र का है। किशोरी व प्रेमी युवक का गांव आसपास है। ग्रामीणों के अनुसार, किशोरी के स्कूल आने-जाने के दौरान युवक से प्रेम संंबंध हो गए। दोनों अलग-अलग जाति के हैं। किशोरी की चार बड़ी बहन व एक छोटा भाई है। स्वजन ने विरोध किया तो दो माह पहले दोनों ने गुपचुप कोर्ट मैरिज करने को प्रार्थना पत्र दे दिया।

    किशोरी के उठाए कदम से दो परिवारों में छाया मातम

    स्वजन को भनक लगी तो उन्होंने किशोरी का रिश्ता परतापुर थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से तय कर दिया। किशोरी की गोद भराई की रस्म हो गई। 14 जून को अचानक किशोरी ने प्रेमी संग घर छोड़ दिया। स्वजन ने खरखौदा थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस किशोरी को प्रेमी के घर से बरामद के थाने ले आई। दोनों पक्षों की सहमति के बाद किशोरी को स्वजन को सौंप दिया। 15 जून को किशोरी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। दो दिन उपचार के बाद किशोरी को मामा के घर भेज दिया गया। किशोरी के उठाए कदम से उसके पिता व बिचौलियां बेहद आहत हुए। 18 जून को किशोरी का रिश्ता कराने वाले बिचौलिए को हार्ट अटैक आया। उसने घर पर ही दम तोड़ दिया।

    बिना पुलिस को सूचना दिए कर दिया अंतिम संस्कार, बिचौलिए की भी हार्ट अटैक से मौत

    इससे किशोरी के पिता सदमे में आ गए। खुद को घर में बंद कर लिया। 26 जून को उनका शव फंदे पर लटका मिला। स्वजन ने बिना पुलिस को सूचना दिए। उनका अंतिम संस्कार कर दिया। दो मौत से गांव में गम का माहौल है। ग्रामीणों की चर्चा कर रहे है कि किशोरी के उठाए कदम ने किस तरह दो परिवारों को कभी न भूलने वाला गम दे दिया है। इस घटना के बारे में जब इंस्पेक्टर धीरज सिंह से पूछा गया तो उन्होंने जानकारी से इनकार किया।