Meerut News : सिविल डिफेंस अधिकारी बन मंगा लिया 12.70 लाख का माल...भुगतान के समय पता चला कि ठगी हो गई
Meerut News मेरठ में एक रबर कारोबारी साइबर ठगी का शिकार हो गया। ठगों ने सिविल डिफेंस अधिकारी बन 12.70 लाख का सामान मंगवाया और भुगतान नहीं किया। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इंचौली मवाना खुर्द और लोहियानगर के निवासियों के खातों से भी अनाधिकृत रूप से पैसे निकाले गए हैं।

जागरण संवाददाता, मेरठ। रबर कारोबारी से साइबर ठगों ने सिविल डिफेंस का अधिकारी बनकर 12.70 लाख रुपये का आनलाइन सामान मंगा लिया। काफी समय तक रुपया नहीं आया तो उसने जानकारी की। पता चला न तो कोई सिविल डिफेंस अधिकारी ने आर्डर दिया न ही, बताया गया एड्रेस पर ऐसा व्यक्ति रहता है।
रबर कारोबारी ने थाना साइबर क्राइम पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है।रेलवे रोड के जैननगर निवासी संदीप जैन पुत्र कीमती लाल जैन ने बताया, उनकी सुभाष रबर वर्क्स नाम से फर्म है। उन्होंने बताया उनके पास एक फोन आया।
कालर न खुद को सिविल डिफेंस का अधिकारी बताते हुए उनसे 12.70 लाख रुपये का सामान आर्डर किया। उसका भुगतान डिलीवरी के बाद देने को कहा। उन्होंने सामान भेज दिया। काफी समय तक जब पेमेंट नहीं आई तो उन्होंने जानकारी की। इसके बाद पता चला उनके साथ साइबर ठगों ने खेल कर दिया है। साइबर थाना पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
खाते से निकल गए 80 हजार रुपये
मेरठ : इंचौली के गांव जलालपुर निवासी अपिन ने बताया, उनका खाता एचडीएफसी बैंक में है। इस पर सीडीडीसी वालेट सुविधा है। 27 अगस्त को उनके खाते के वालेट से 80 हजार रुपये कट गए। पीड़ित के अनुसार उसने न तो किसी को ओटीपी नंबर बताया न ही किसी फोन या लिंक को आन किया साइबर क्राइम थाने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई है। उधर, मवाना खुर्द निवासी शादाब ने रिपोर्ट साइबर थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके खाते से दस बार में 30392 रुपये कट गए। जबकि उसका मोबाइल दस दिन से बंद है। साइबर ठगों ने मिलीभगत कर यह रुपया खाते से ट्रांसफर किया है।
लोहियानगर की कांशीराम कालोनी निवासी परशुराम ने भी थाना साइबर क्राइम पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका खाता एसबीआइ बैंक में है। इस खाते से उसने क्रेडिट कार्ड जनवरी माह में बनवाया था। 11अप्रैल को उसके क्रेडिट कार्ड से 38855 रुपये किसी ने निकाल लिए। इससे पूरा परिवार मानसिक तनाव में है। उसने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।