साइबर सेल ने बद्दो की फेसबुक का आइपी एड्रेस मागा
ढाई लाख के इनामी हिस्ट्रीशीटर बदन सिंह बद्दो की फेसबुक आइडी से पोस्ट अपलोड होने का

मेरठ,जेएनएन। ढाई लाख के इनामी हिस्ट्रीशीटर बदन सिंह बद्दो की फेसबुक आइडी से पोस्ट अपलोड होने का मामला प्रदेश स्तर पर गूंज उठा है। डीजीपी के आदेश पर साइबर सेल टीम को बदमाशों की तलाश का टारगेट दिया गया है। साइबर टीम ने फेसबुक को पत्र जारी कर बद्दो के एकाउंट का आइपी एड्रेस मागा है। इससे पता चलेगा कि बद्दो ने यह पोस्ट कहा से अपलोड की।
अपराध समीक्षा के लिए गुरुवार को मेरठ आए डीजीपी मुकुल गोयल बद्दो की धरपकड़ के आदेश जारी कर दिए थे। शनिवार को बद्दो की फेसबुक प्रोफाइल से पूर्व डीजीपी बृजलाल पर कमेंट करते हुए पोस्ट अपलोड की गई। सोमवार को वही पोस्ट बद्दो के एकाउंट से इंस्टाग्राम पर की गई। इसके बाद यूपी पुलिस में लखनऊ तक अफरातफरी मच गई। दरअसल, पुलिस कस्टडी से फरारी के बाद बदन सिंह बद्दो और उसके बेटे सिकंदर को पुलिस नहीं ढूंढ पाई है।बद्दो ने गत वर्ष भी फेसबुक पर पोस्ट अपलोड की थी। पुलिस यह पता नहीं लगा पाई थी कि बद्दो ने पोस्ट कहा से अपलोड की है।
एसपी क्राइम अनित कुमार ने बताया कि बद्दो से जुड़े प्रत्येक शख्स पर नजर रखी जा रही है। गुरुग्राम में रहने वाली बद्दो की महिला दोस्त पर भी नजर है। वहीं से बद्दो की जानकारी मिलने की उम्मीद है।
इनका कहना-
बद्दो की धरपकड़ के लिए साइबर टीम लगाई है। एसपी क्राइम अनित कुमार की मानीटरिंग में उसकी तलाश शुरू की गई है। फेसबुक से बद्दो के एकाउंट का आइपी एड्रेस मागा है ताकि पता चल सके कि उसके फेसबुक एकाउंट पर पोस्ट कहा से अपलोड की गई है।
-प्रभाकर चौधरी, एसएसपी
ये थी घटना
28 मार्च 2019 को दिल्ली रोड स्थित मुकुट महल होटल से पुलिस को चकमा देकर बद्दो फरार हो गया। उसकी फरारी में सहयोग करने वाले सभी आरोपितों पर कार्रवाई हो चुकी है। बद्दो पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज कर उसकी अलीशान कोठी भी जमींदोज कर दी गई है। बावजूद इसके, पुलिस बद्दो और उसके बेटे को नहीं पकड़ सकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।