Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मेरठ में शिव महापुराण कथा में प्रवेश को लेकर धक्का-मुक्की, भगदड़ की अफवाह पर अधिकारियों के हाथ पांव फूले

    Updated: Fri, 20 Dec 2024 03:00 PM (IST)

    मेरठ में छठे दिन शिव महापुराण कथा में भारी भीड़ के कारण अव्यवस्था उत्पन्न हो गई। वीआईपी प्रवेश पर पास लेकर खड़े लोगों को जगह न होने के कारण रोका गया जिससे हंगामा हो गया। धक्का-मुक्की में कई महिलाएं और बच्चे गिर गए एक महिला को चोटें भी आईं। अफवाहों पर जिलाधिकारी ने कार्रवाई की बात कही। कथा वाचक प्रदीप मिश्रा ने भगदड़ की खबर को खारिज किया।

    Hero Image
    मेरठ में शिव महापुराण कथा में धक्का-मुक्की के दौरान घायल महिला। जागरण

    जागरण संवाददाता, मेरठ। शिव महापुराण की कथा के छठे दिन भक्तो की भारी भीड़ के चलते भारी अव्यवस्था उभरी। वीआईपी प्रवेश द्वार पर कमेटी द्वारा जारी किये गये पास लेकर खड़े लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई। लेकिन बाउंसरों ने अंदर जगह न होने की बात कह कर जाने से रोका। बैरिकेटिंग पार करते समय कई महिलाएं एक दूसरे पर गिर गईं, जिस पर हंगामा हो गया। तैनात बाउंसरों ने संभालने का प्रयास किया। इसी बीच महाराज प्रदीप मिश्रा का वाहन आ गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्यवस्था बनाने के प्रयास में पुलिस कर्मियों और बाउंसरों ने भीड़ को हटाया तो फिर धक्का मुक्की हो गई, जिसमे कई महिलाएं गिर गई। नौचंदी से आयी शशि को चोट आ गयी। कई बच्चे भी गिर गये। पास धारियो को रोक कर परिचितों को अंदर प्रवेश को लेकर भी श्रद्धालुओं की व्यवस्थापकों से नोंकझोंक हुई। 

    अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की जायेगी: जिलाधिकारी 

    उधर इंटरनेट मीडिया पर भगदड़ की सूचना पर जिलाधिकारी दीपक मीणा भी पहुंचे और स्थित का निरीक्षण किया। कहा अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की जायेगी। एसपी सिटी आयुष विक्रम ने कहा कि कोई भगदड़ नहीं हुई है। कथा सामान्य रूप से चल रही है, उधर मंच से कथा वाचक प्रदीप मिश्रा ने भी हंगामा या भगदड़ की सूचना को नकारा।

    इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।