Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CCSU में विषम सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 5 दिसंबर, जल्द जारी होगा नया एग्जाम शेड्यूल

    Updated: Mon, 02 Dec 2024 06:28 PM (IST)

    सीसीएसयू में विषम सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 5 दिसंबर है। अब तक 2.62 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। 2.38 लाख विद्यार्थी अपना परीक्षा फॉर्म भरकर फीस भी जमा कर चुके हैं। विश्वविद्यालय जल्द ही नया परीक्षा कार्यक्रम जारी करेगा। विश्वविद्यालय की ओर से पहले ही एक बार तिथि बढ़ाई जा चुकी है और अब परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि पांच दिसंबर है।

    Hero Image
    CCSU में विषम सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 5 दिसंबर है। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की ओर से राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत संचालित स्नातक पाठ्यक्रमों में बीए, बीकॉम और बीएससी के साथ ही सभी ट्रेडिशनल और प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों के विषम सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म भरवाए जा रहे हैं। विश्वविद्यालय की ओर से पहले ही एक बार तिथि बढ़ाई जा चुकी है और अब परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि पांच दिसंबर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विद्यार्थियों के पास परीक्षा फार्म भरने के लिए अब सिर्फ चार दिन शेष रह गए हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन इसके बाद परीक्षा तिथि बढ़ाने की बजाय परीक्षा की तैयारी को आगे बढ़ाने पर विचार कर रहा है। जिन विद्यार्थियों ने अब तक परीक्षा फॉर्म नहीं भरे हैं, वह पांच दिसंबर तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ccsuniversity.ac.in पर विषम सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं।

    2 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने कराया है पंजीकरण

    अब तक करीब 2.62 लाख विद्यार्थियों ने विषम सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म भरने के लिए पंजीकरण कराया है। वहीं, इनमें से करीब 2.38 लाख विद्यार्थी अपना परीक्षा फॉर्म भरने के साथ ही परीक्षा शुल्क भी जमा कर चुके हैं। इसके तहत विश्वविद्यालय के 90 प्रतिशत परीक्षा फॉर्म भरे जा चुके हैं और 10 प्रतिशत परीक्षार्थी ही शेष रह गए हैं। ऐसे में विश्वविद्यालय अब एडमिट कार्ड जारी करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकता है।

    इसे भी पढ़ें- CCSU: चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी ने बढ़ाई विषम सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि, अब इस डेट तक करें आवेदन

    जल्द जारी होगा नया परीक्षा कार्यक्रम

    चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने विषम सेमेस्टर परीक्षा के लिए इससे पहले भी परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया था। यह परीक्षाएं 10 दिसंबर को शुरू होनी थी। इसी बीच परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि पीछे करनी पड़ी और अब परीक्षा फॉर्म भरे जाने की स्थिति को देखते हुए विश्वविद्यालय की ओर से जल्द ही नया परीक्षा कार्यक्रम जारी किया जा सकता है, इसलिए कॉलेज और परीक्षार्थी परीक्षा फॉर्म भरने के साथ ही परीक्षा से जुड़ी अपनी अन्य तैयारियां भी कर लें, जिससे अंतिम समय में तैयारी के लिए भाग दौड़ न करना पड़े।

    इसे भी पढ़ें- STF से बचकर हथियारों का सौदागर अनिल बंजी कश्मीर भागा, स्कॉर्पियो से बरामद हुआ था हथियारों का जखीरा