CCSU: चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी ने बढ़ाई विषम सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि, अब इस डेट तक करें आवेदन
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने विषम सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाकर 5 दिसंबर कर दी है। पहले यह तिथि 1 दिसंबर थी। अब तक केवल 1.25 लाख परीक्षार्थियों ने ही फॉर्म भरे हैं। परीक्षार्थियों को फॉर्म भरने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि अब छात्र 05 दिसंबर 2024 तक फॉर्म को भर सकते हैं।

जागरण संवाददाता, मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने सभी पाठ्यक्रमों की विषम सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म भरे जाने की तिथियां बढ़ा दी हैं। पहले जहां विश्वविद्यालय की ओर से एनईपी के साथ ही अन्य ट्रेडिशनल व प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों के विषम सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म भरे जाने की अंतिम तिथि 01 दिसंबर थी, वहीं इसे अब विस्तारित कर पांच दिसंबर कर दिया गया है।
विश्वविद्यालय परिसर से लेकर संबद्ध कॉलेजों तक के विद्यार्थी जो स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में पढ़ रहे हैं, वह अपने विषम सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म अब 05 दिसंबर 2024 तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भर सकते हैं।
विश्वविद्यालय परिसर के विभागों और संबद्ध कॉलेजों के लिए परीक्षार्थियों के परीक्षा फॉर्म सत्यापित करने की अंतिम तिथि 06 दिसंबर है। वहीं, सत्यापित परीक्षा फॉर्म विश्वविद्यालय के संबंधित विभाग में जमा करने की अंतिम तिथि 08 दिसंबर कर दी गई है।
अभी सवा लाख परीक्षा फॉर्म ही भरे गए
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर और संबद्ध कॉलेजों में पढ़ रहे करीब ढाई लाख परीक्षार्थियों के विषम सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म भरे जाने हैं। शनिवार तक यह संख्या करीब सवा लाख परीक्षा फॉर्म तक ही पहुंच सकी है। इस दौरान परीक्षार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरने में आ रही दिक्कतों की बार-बार शिकायत भी की है। छात्रों को सबसे ज्यादा परेशानी परीक्षा फॉर्म का शुल्क जमा करने में हुई।
इसे भी पढ़ें- मेरठ में बनेगा इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, योगी सरकार ने दी मंजूरी
छात्रों ने कुलपति से भी की थी शिकायत
एक बार परीक्षा शुल्क जमा करने के बाद विश्वविद्यालय का पोर्टल दोबारा परीक्षा शुरू पर ही ले जाता है। इस परेशानी की शिकायत छात्रों ने कुलसचिव से लेकर कुलपति तक बार-बार की भी है। इसके साथ ही बहुत से छात्रों के परीक्षा शुल्क जमा होने के बाद भी पोर्टल पर अपडेट नहीं दिख रहे हैं। ऐसे में छात्रों को पता नहीं चल पा रहा है कि उनके परीक्षा फॉर्म भरने के बाद परीक्षा शुल्क जमा हुए भी या नहीं, जबकि उनके खाते से शुल्क कट गए। इतना ही नहीं निर्धारित परीक्षा शुल्क से अधिक भी परीक्षा शुल्क कटे हैं, जिन्हें वापस करने की मांग भी विद्यार्थी लगातार कर रहे हैं, जिस पर विश्वविद्यालय की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
टलेगी विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं भी
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की ओर से विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं का कार्यक्रम भी जारी किया जा चुका है। परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार यह परीक्षाएं 10 दिसंबर को शुरू होनी है। अब जब परीक्षा फॉर्म ही नहीं भरे जा सके हैं, ऐसे में परीक्षा भी समय से शुरू होती नहीं दिख रही है। विश्वविद्यालय को परीक्षाएं भी पीछे हटानी पड़ेंगी। आंच दिसंबर तक सभी परीक्षा फॉर्म भरे जाने के बाद ही परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड जारी हो सकेंगे।
अब विश्वविद्यालय की ओर से चार या पांच दिसंबर तक परीक्षा फॉर्म भरे जाने की स्थिति को देखने के बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा। इस बीच परीक्षा के लिए निर्धारित 10 दिसंबर की तिथि में भी बदलाव की घोषणा की जा सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।