Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CCSU Meerut: सीसीएसयू में बैक, स्पेशल बैक और विषम सेमेस्टर परीक्षा के फार्म छात्र आज से भरें

    By Jagran NewsEdited By: PREM DUTT BHATT
    Updated: Thu, 24 Nov 2022 07:30 AM (IST)

    CCSU Meerut News चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने रेगुलर प्राइवेट बैक स्पेशल बैक आदि के परीक्षा फार्म भरने की तिथि जारी या बढ़ा दी है। स्ववित्‍त पोषित योजना के अंतर्गत संचालित प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों के परीक्षा फार्म भी 25 नवंबर तक भर सकते हैं।

    Hero Image
    CCSU Meerut आज यानी गुरुवार से छात्र सीसीएसयू के परीक्षा फार्म भर सकते हैं।

    मेरठ, जागरण संवाददाता। CCSU Meerut मेरठ में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने बैक पेपर, स्पेशल बैक पेपर, विषय पेपर आदि के परीक्षा फार्म भरे जाने की तिथियां जारी कर दी हैं। यह सभी परीक्षा फार्म गुरुवार से सीसीएसयू की वेबसाइट पर छात्र भर सकते हैं। वहीं इसके साथ ही कुछ परीक्षा फार्मों की तिथि भी विस्तारित की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    29 नवंबर तक भरें फार्म

    सेमेस्टर प्रणाली के अंतर्गत संचालित परास्नातक स्तर एमए, एमकाम एमएससी, एमएससी कृषि और एलएलएम और स्नातक स्तर की सेमेस्टर प्रणाली के अंतर्गत संचालित बीएससी कृषि व बीएससी गृह विज्ञान और सेमेस्टर प्रणाली के ही अंतर्गत संचालित एलएलबी तीन वर्षीय की परीक्षाओं के साथ ही सीसीएसयू परिसर में संचालित स्नातक व परास्नातक पाठ्यक्रमों की विशेष सम-सेमेस्टर के परीक्षा फार्म 29 नवंबर तक भरे जाएंगे। कालेजों में परीक्षा फार्म जमा कराने की अंतिम तिथि एक दिसंबर है और तीन दिसंबर को सीसीएसयू में फार्म जमा कराने हैं।

    कल तक भरें स्ववित्त पोषित प्रोफेशनल परीक्षा फार्म

    सीसीएसयू से संबद्ध कालेजों में स्ववितत पोषित योजना के अंतर्गत संचालित प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों के परीक्षा फार्म भी 25 नवंबर तक भर सकते हैं। पांच सौ रुपये विलंब शुल्क के लिए दो दिसंबर तक फार्म भर सकेंगे। तीन दिसंबर तक भरे गए परीक्षा फार्म कालेजों में जमा कराने हैं और छह दिसंबर तक सीसीएसयू में जमा कराने होंगे।

    दो दिसंबर तक भरे जाएंगे फार्म

    इसमें बीबीए, बीसीए, एलएलबी आदि विषयों की सत्र 2022-23 की विषम सेमेस्टर तीन, पांच, सात व नौ की मुख्य परीक्षा व पिछले सालों के भूतपूर्व व बैक पेपर परीक्षा फार्म हैं। वहीं सेमेस्टर प्रणाली के अंतर्गत सभी स्नातक व परास्नातक के परीक्षा फार्म दो दिसंबर तक भरे जाएंगे। स्ववित्तपोषित योजना के अंतर्गत संचालित वार्षिक प्रणाली के सत्र 2021-22 के पाठ्यक्रमों के प्रथम से चतुर्थ वर्ष की बैक पेपर परीक्षा फार्म दो दिसंबर तक भरे जाएंगे।

    यह भी जानिए

    इसके अलावा सीसीएसयू से संबद्ध कालेजों में परास्नातक स्तर पर एमए, एमकाम, एमएससी, एमएससी-कृषि के सत्र 2022-23 की विषम सेमेस्टर तृतीय और स्नातक स्तर पर बीएससी कृषि व बीएससी गृह विज्ञान की विषम सेमेस्टर तीन, पांच व सात की मुख्य, बैक पेपर व भूतपूर्व परीक्षा के साथ ही एलएलएम व एलएलबी तीन वर्षीय की सेमेस्टर तीन व पांच की परीक्षा एवं सीसीएसयू परिसर में स्नातक व परास्नातक व डिप्लोमा के के परीक्षा फार्म अब 25 नवंबर तक भरे जाएंगे।

    विलंब शुल्क के साथ

    पांच सौ रुपये विलंब शुल्क के साथ दो दिसंबर तक परीक्षा फार्म भर सकेंगे। 29 तक भरें रेगुलर-प्राइवेट के परीक्षा फार्म सीसीएसयू में वार्षिक प्रणाली के अंतर्गत स्नातक स्तर पर संचालित बीए, बीकाम रेगुलर व प्राइवेट, बीएससी, बीएससी फिजिकल एजुकेशन हेल्थ एंड स्पोर्ट, रेगुलर, स्नातकोत्तर स्तर पर एमए व एमकाम प्राइवेट के बैक पेपर परीक्षा के फार्म बुधवार को आनलाइन कर दिए गए हैं और 29 नवंबर तक भरे जाएंगे।

    यह भी पढ़ें : Dengue In Meerut: मेरठ में डेंगू के चार और मरीज मिले, आंकड़ा पहुंचा दो सौ के पार, सावधानी बरतें