CCSU Exam Form: इस तारीख से पहले भर लें MBBS और PG डिप्लोमा के परीक्षा फॉर्म, एग्जाम की डेट भी आउट
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ ने एमबीबीएस और पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि घोषित कर दी है। छात्र 17 अगस्त तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। परीक्षा 3 सितंबर से शुरू होगी। विश्वविद्यालय ने कॉलेजों को निर्देश दिया है कि वे प्रयोगात्मक परीक्षा के अंक जल्द जमा करें ताकि छात्रों के परिणाम जारी किए जा सकें।

जागरण संवाददाता, मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने एलएलआरएम मेडिकल कालेज में संचालित एमबीबीएस प्रथम प्रोफेशनल मुख्य और पीजी डिप्लोमा मुख्य 2023 बैच के पाठ्यक्रमों के परीक्षा फार्म भरने की तिथियां जारी कर दी हैं।
उक्त पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेकर पढ़ाई कर रहे छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर आनलाइन परीक्षा फार्म भर सकते हैं। परीक्षा फार्म का पोर्टल सक्रिय कर दिया गया है। दोनों ही पाठ्यक्रमों के परीक्षा फार्म अभ्यर्थी 17 अगस्त तक भर सकते हैं।
अभ्यर्थियों को भरे हुए परीक्षा फार्म कालेज में 18 अगस्त तक जमा कराने होंगे। वहीं कालेज को अभ्यर्थियों के परीक्षा फार्म विश्वविद्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि 19 अगस्त है। परीक्षा नियंत्रक के अनुसार अंतिम तिथि के बाद किसी भी परीक्षार्थी का कोई भी फार्म किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किया जाएगा।
यह परीक्षा तीन सितंबर से प्रस्तावित है। एमबीबीएस प्रथम प्रोफेशनल की परीक्षा तीन सितंबर को शुरू होगर 11 सितंबर तक चलेगी। यह परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे की पाली में होगी। वहीं पीजी डिप्लोमा की परीक्षा 23 सितंबर को शुरू होकर 27 सितंबर तक चलेगी। यह परीक्षा भी सुबह की पाली में ही होगी।
परीक्षा फार्म भरने के लिए अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ccsuniversity.ac.in पर एमबीबीएस या पीजी डिप्लोमा फार्म के लिंक पर क्लिक कर परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया पूरी करेंगे। परीक्षा फार्म केवल एक बार ही भरा जाएगा इसलिए सभी विवरण सावधानी पूर्वक भरें।
फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करना अनिवार्य है। विद्यार्थी अपने परीक्षा फार्म पर अलग से कोई फोटो न चिपकाएं अन्यथा परीक्षा फार्म निरस्त हो जाएगा। कालेज परीक्षा फार्म ठीक से जांच लें। विश्वविद्यालय को भेजे किसी भी परीक्षार्थी के परीक्षा फार्म में गड़बड़ी मिलने पर यदि छात्र का परीक्षा फार्म निरस्त होता है तो इसकी जिम्मेदारी कालेज की होगी।
13 कालेजों ने नहीं भेजे एनईपी प्रयोगात्मक के अंक
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध 13 कालेजों द्वारा प्रयोगात्मक परीक्षा व आंतरिक मूल्यांकन के अंक न भेजने के कारण विद्यार्थियों के परिणाम अटके हैं। विश्वविद्यालय ने ऐसे कालेजों की सूची जारी करते हुए तीन दिन में अंक विश्वविद्यालय को मुहैया कराने को कहा है जिससे इन विद्यार्थियों के परिणाम जारी कर इन्हें भी सीसीएसयू की दीक्षा समारोह की मेरिट में शामिल होने का मौका दिया जा सके।
बार-बार निर्देश जारी होने के बाद भी इन स्कूलों ने अब तक अंतिम सेमेस्टर जून-2025 एनईपी स्नातक के 36 और अंतिम वर्ष-2025 नान एनईपी स्नातक व परास्नातक अंतिम वर्ष के 13 कालेजों ने आंतरिक व प्रयोगात्मक के अंक अपलोड नहीं किए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।