Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CCSU Convocation: पदक पाने वाले छात्र-छात्राएं ही इस बार दीक्षा समारोह में शामिल होंगे

    By Prem BhattEdited By:
    Updated: Thu, 12 Nov 2020 07:30 AM (IST)

    CCSU Convocation कोविड को देखते हुए इस बार दीक्षा समारोह को लेकर भी चर्चा की गई। विवि का दीक्षा समारोह जनवरी के अंतिम या फरवरी के पहले सप्ताह में हो सकता है। विवि की ओर से दीक्षा समारोह की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

    सीसीएसयू में सभी डिग्री लेने वाले छात्र-छात्राओं को दीक्षा समारोह में नहीं बुलाया जाएगा।

    मेरठ, जेएनएन। CCSU Convocation चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) का दीक्षा समारोह जनवरी के अंत या फरवरी की शुरुआत में होगा। इस बार सभी डिग्री लेने वाले छात्र-छात्राओं को दीक्षा समारोह में नहीं बुलाया जाएगा। केवल पदक पाने वाले अभ्यर्थी ही समारोह में शामिल हो सकेंगे। मंगलवार को लखनऊ में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ कुलपतियों की समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रगति पर संतोष जताया

    बैठक में चौ. चरण सिंह विवि के कुलपति प्रो. एनके तनेजा ने भी शिरकत की। राज्यपाल ने सीसीएसयू की प्रगति को लेकर संतोष जताया है। बैठक में प्रो. तनेजा ने नई शिक्षा नीति को लेकर अपनी तैयारियां भी राज्यपाल को बताईं। विवि में अगले सत्र से स्नातक में नई शिक्षा नीति के तहत ही पढ़ाई होगी। इसमें छात्रों को मल्टीपल एंट्री और एग्जिट का मौका मिलेगा। छात्र अपने पसंद के विषय चुन सकेंगे। कोविड को देखते हुए इस बार दीक्षा समारोह को लेकर भी चर्चा की गई। विवि का दीक्षा समारोह जनवरी के अंतिम या फरवरी के पहले सप्ताह में हो सकता है।

    छात्रों के साथ संवाद बढ़ाएंगे शिक्षक

    विश्वविद्यालय में छात्र, शिक्षक और कर्मचारियों के लिए आचार संहिता बनाने के लिए भी कहा गया है। जिसमें सभी की जिम्मेदारी तय की जाएगी। जिसकी जैसी अपेक्षा होगी, उसके अनुसार विवि की ओर से व्यवस्था की जाएगी। छात्रों के साथ शिक्षकों को अधिक संवाद बढ़ाए जाने को भी कहा गया है। इसमें डिजिटल संपर्क रखा जाएगा।

    18 नवंबर को दोबारा बैठक

    लखनऊ में हुई बैठक में यह भी निर्णय हुआ है कि विवि अब सेल्फ फाइनेंस कालेजों को संबद्धता देने से पहले राजभवन को भी सूचना देंगे। राजभवन ने सभी विवि से सेल्फ फाइनेंस कालेजों की सूची, प्रवेश लेने वाले छात्रों की संख्या आदि का ब्योरा भी मांगा है। दोबारा से 18 नवंबर को बैठक बुलाई गई है, जिसमें रजिस्ट्रार और परीक्षा नियंत्रक भी जाएंगे।