CCSU: यूजी प्रवेश के लिए आज रात तक रजिस्ट्रेशन का अंतिम मौका! संशाेधन के लिए इस डेट तक मिलेगा अवसर
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सी.सी.एस.यू.) और संबद्ध कॉलेजों में स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि आज है। विद्यार्थी आज मध्यरात्रि तक पंजीकरण कर सकते हैं। अब तक एक लाख से अधिक विद्यार्थियों ने आवेदन किया है जिनमें से लगभग 78 हजार ने पंजीकरण प्रक्रिया पूरी की है। विश्वविद्यालय 1 जुलाई से 6 जुलाई तक छात्रों को पंजीकरण फॉर्म में संशोधन का मौका देगा।

जागरण संवाददाता, मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के परिसर और संबद्ध कॉलेजों में यूजी यानी स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण कि आज अंतिम तिथि है। आज रात 12:00 तक पंजीकरण चलेंगे। जो विद्यार्थी अब तक पंजीकरण नहीं कर सके हैं या जिन्होंने आवेदन कर दिया है पर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी नहीं की है, उनके लिए रात 12:00 तक का समय है। अब तक एक लाख से कुछ अधिक विद्यार्थियों ने आवेदन किए हैं लेकिन इनमें से भी करीब साढ़े 78 हजार ही पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर सके हैं।
आवेदन करने वालों में से भी करीब 22,000 ने अपनी पंजीकरण प्रक्रिया पूरी नहीं की है। ऐसे छात्र आज दिन भर के दौरान पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर आवेदन शुल्क जमा कर लें। वहीं यदि अब तक जिन्होंने आवेदन भी नहीं किया है और वह विश्वविद्यालय परिसर के किसी विभाग या संबद्ध कॉलेजों में किसी पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना चाहते हैं तो वह आवेदन कर अपनी पंजीकरण प्रक्रिया आज ही पूरी कर सकते हैं।
सीसीएसयू परिसर के इन पाठ्यक्रम में चल रहा पंजीकरण
विश्वविद्यालय परिसर के विभागों में बीए, बीएससी, बीकॉम के विभिन्न कोर्स के साथ ही तमाम पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण चल रहे हैं। इनमें बीए ऑनर्स इकोनॉमिक, बीए ऑनर्स इंग्लिश, बीए ऑनर्स हिंदी, बीए ऑनर्स हिस्ट्री, बीए ऑनर्स पॉलिटिकल साइंस, बीए ऑनर्स साइकोलॉजी, बीए ऑनर्स सोशियोलॉजी, एडवांस्ड डिप्लोमा इन फ्रेंच लैंग्वेज एंड लिटरेचर, डिप्लोमा इन फ्रेंच लैंग्वेज, सर्टिफिकेट आफ प्रोफिशिएंसी इन फ्रेंच, एडवांस्ड डिप्लोमा इन रशियन लैंग्वेज एंड लिटरेचर, डिप्लोमा इन रशियन लैंग्वेज, सर्टिफिकेट आफ प्रोफिशिएंसी इन रशियन, बीए ऑनर्स उर्दू, बीए ऑनर्स ज्योग्राफी, बीएससी होम साइंस।
बीए संस्कृत ऑनर्स, बैचलर ऑफ़ फैशन डिजाइन ऑनर्स, बैचलर ऑफ़ फाइन आर्ट्स ऑनर्स, डिप्लोमा इन इंडियन फोक आर्ट, डिप्लोमा इन आर्ट एंड क्राफ्ट, बीए ऑनर्स योग साइंस, बीएजेएमसी ऑनर्स, बैचलर का फिल्म एंड थियेटर, बैचलर ऑफ़ लाइब्रेरी साइंस, बीबीए, बीबीए एचए, बीकॉम ऑनर्स, बैचलर ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स, बी फार्मा, बीएससी ऑनर्स बॉटनी, बीएससी ऑनर्स केमिस्ट्री, बीएससी ऑनर्स मैथ्स, बीएससी ऑनर्स माइक्रोबायोलॉजी।
बीएससी ऑनर्स फिजिक्स, बीएससी ऑनर्स स्टैटिसटिक्स, बीएससी ऑनर्स जूलॉजी, बीएससी ऑनर्स बायोटेक, बीएससी ऑनर्स कंप्यूटर साइंस, बैचलर ऑफ़ वोकेशन इन ज्वेलरी डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी सहित अन्य विषयों में प्रवेश के लिए पंजीकरण चल रहे हैं।
एडेड कॉलेजों में प्रमुख विषयों के हो रहे पंजीकरण
विश्वविद्यालय से संबद्ध एडेड कॉलेज में प्रमुख विषयों में प्रवेश के लिए पंजीकरण चलने के साथ ही अन्य विषयों में भी पंजीकरण चल रहे हैं। देवनागरी डिग्री कॉलेज में बीकॉम, बीएससी कंप्यूटर साइंस, बीएससी बायोलॉजी, बीएससी मैथ्स और बीएससी स्टैटिसटिक्स में प्रवेश के लिए पंजीकरण जारी है।
इस्माइल नेशनल पीजी कॉलेज में बीकॉम और बीए पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण चल रहे हैं। वहीं मेरठ कॉलेज में बीकॉम, बीएससी बायोटेक्नोलॉजी, बीएससी कंप्यूटर साइंस, बीएससी स्टैटिसटिक्स, बीएससी बायोलॉजी, बीएससी मैथ्स, बीएससी होम साइंस, बीए पाठ्यक्रमों में पंजीकरण विद्यार्थी करा सकते हैं।
एनएएस डिग्री कॉलेज में बीकॉम, बीएससी बायोलॉजी, बीएससी मैथ्स, बीएससी स्टैटिसटिक्स, बीए और बीसीए में प्रवेश के लिए पंजीकरण चल रहे हैं। बालिकाओं के लिए प्रवेश की पहली पसंद मानी जाने वाली आरजी डिग्री कॉलेज में बीएससी अप्लाइड क्लीनिकल साइंस वोकेशनल, बीएससी योग वोकेशनल, बीकॉम, बीएससी मैथ्स, बीएससी बायोलॉजी और बीए पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए पंजीकरण चल रहे हैं।
कनोहरलाल महिला महाविद्यालय कॉलेज में बीकॉम और बीए में छात्राएं पंजीकरण करा सकती हैं। वहीं शाहिद मंगल पांडे राजकीय महिला महाविद्यालय में बीकॉम, बीएससी बायोलॉजी, बीएससी मैथ्स और बीए के पाठ्यक्रम में प्रवेश चल रहे हैं।
एडेड कॉलेजों में मारामारी, वित्तविहीन में सीटें खाली
सीसीएसयू से संबद्ध एडेड यानी सहायता कॉलेजों में सीटों के सापेक्ष तीन से छह गुना तक पंजीकरण हुए हैं। वहीं वित्तविहीन कॉलेजों में सीटों के सापेक्ष पंजीकरण की स्थिति काफी कम है। जिन विद्यार्थियों को एडेड कॉलेजों में मेरिट में आने की आशंका हो वह अपने जिले के निकटतम कॉलेजों में प्रवेश के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।