CCSU News :सीसीएसयू के छात्रों के लिए जरूरी खबर, स्नातक पंजीकरण फार्म भरने वालों को संशोधन का अवसर
Meerut News चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के छात्रों के लिए बहुत जरूरी खबर है। छात्रों को समर्थ पोर्टल पर विवरणों का संशोधन करने को विश्वविद्यालय की ओर से अंतिम अवसर दिया है। एक से छह जुलाई के बाद किसी भी प्रकार के सुधार अथवा संशोधन की अनुमति नहीं दी जाएगी।

जागरण संवाददाता, मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर और संबद्ध कालेजों में संचालित स्नातक पाठ्यक्रमों व स्नातक स्तर के सर्टिफिकेट व डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के पंजीकरण सोमवार 30 जून को बंद हो गए हैं। प्रथम चरण की पंजीकरण प्रक्रिया 13 मई से 30 जून तक हो चुकी है। इसमें बीए-एलएलबी और बीकाम-एलएलबी पाठ्यक्रम शामिल नहीं हैं। उक्त तिथि के दौरान पंजीकरण फार्म भरने वाले विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय ने अब विवरणों में संशोधन का अवसर दिया है। भरे हुए पंजीकरण फार्मों में मंगलवार एक जुलाई से छह जुलाई तक विद्यार्थी संशोधन कर सकते हैं।
छह दिन का समय दिया समय
सत्र 2025-26 की प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत पंजीकृत छात्रों को मूल विवरण प्रोफाइल व शैक्षणिक प्रोफाइल यानी बेसिक प्रोफाइल डिटेल्स एंड एकेडमिक डिटेल्स में जरूरी संपादन या संशोधन यानी करेक्शन या मोडिफिकेशन करने के लिए छह दिन का समय दिया गया है। विद्यार्थी इन छह जिलों में विश्वविद्यालय के समर्थ पोर्टल पर जाकर अपने लागिन आइडी से लागिन कर खुद अपने प्रोफाइल में जरूरी संशोधन या सुधार कर सकते हैं।
इन विवरणों में संशोधन कर सकते हैं छात्र
विश्वविद्यालय के परिसर स्थित विभागों और संबद्ध कालेजों में स्नातक के किसी भी पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले छात्रों के किसी भी विवरण में कोई गलती न रह जाए, इसलिए विश्वविद्यालय की ओर से यह अवसर प्रदान किया जा रहा है। विद्यार्थी पंजीकरण फार्म में सभी विवरण ध्यान पूर्वक देख लें और जरूरी संशोधन करने के बाद अंतिम रूप से सबमिट करें।
ऐसा करने से छात्रों को बाद में संशोधन के लिए विश्वविद्यालय के कार्यालयों में भटकना नहीं पड़ेगा। यह संशोधन प्रक्रिया में छात्र व्यक्तिगत विवरणों में अपना और माता-पिता का नाम, जन्म तिथि, स्थाई निवास पता आदि विवरणों को सुधार सकते हैं। इसके अलावा शैक्षणिक योग्यता से संबंधित संशोधन के अवसर मिलेंगे।
इसके बाद नहीं मिलेगा सुधार का मौका
समर्थ पोर्टल पर विवरणों का संशोधन करने के लिए विश्वविद्यालय ने छात्रों को यह अंतिम अवसर दिया है। उक्त तिथि यानी एक से छह जुलाई के बाद किसी भी प्रकार के सुधार या संशोधन की अनुमति नहीं मिलेगी। इसलिए सभी विद्यार्थी अपने विवरणों में समय रहते संशोधन जरूर कर लें।
प्रवेश समन्वयक प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह राणा के अनुसार पहली बार समर्थ पोर्टल पर प्रवेश के लिए पंजीकरण कराने वाले विद्यार्थियों का यही विवरण उनकी आगे की शैक्षणिक गतिविधियों में इस्तेमाल किया जाएगा। अभी की गलती आगे भी न बनी रहे, इसलिए विद्यार्थी इस अवसर का लाभ उठाएं और सटीक जानकारी सीसीएसयू के समर्थ पोर्टल पर अपलोड करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।