CCSU Meerut : बीए एलएलबी और बीकाम एलएलबी में प्रवेश का मौका, जल्द करें रजिस्ट्रेशन
Meerut News चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने बीए एलएलबी और बीकॉम एलएलबी में प्रवेश के लिए पंजीकरण खोल दिए हैं। विद्यार्थी 31 जुलाई तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर पंजीकरण कर सकते हैं। स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण 13 जुलाई तक चलेंगे। 30 जून तक पंजीकरण करा चुके विद्यार्थी 6 जुलाई तक संशोधन कर सकते हैं। विद्यार्थी एक ही शुल्क में तीन पाठ्यक्रम चुन सकते हैं।
जागरण संवाददाता, मेरठ : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने परिसर और संबद्ध कालेजों में यूजी यानी स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण खोल रखा है। इस कड़ी में हजारों छात्रों को विधि पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण खुलने का इंतजार था जो पूरा हो गया है।
विश्वविद्यालय ने बीए एलएलबी और बीकाम एलएलबी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए शनिवार पांच जुलाई से ऑनलाइन पंजीकरण खोल दिए हैं। जो विद्यार्थी विधि पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेना चाहते हैं वह विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर पंजीकरण कर सकते हैं। इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 31 जुलाई तक पंजीकरण चलेंगे। सीसीएसयू परिसर और संबद्ध कॉलेजों में करीब 30 हजार सीटों पर विधि पाठ्यक्रमों में प्रवेश होंगे।
13 जुलाई तक यूजी के अन्य पाठ्यक्रमों में पंजीकरण
सीसीएसयू परिसर और संबद्ध कॉलेजों में संचालित स्नातक यानि यूजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए दूसरे चरण की पंजीकरण प्रक्रिया चल रही रही है। विश्वविद्यालय ने तीन जुलाई को प्रवेश पोर्टल को फिर से सक्रिय कर दिया था।
इसके लिए विश्वविद्यालय ने 10 दिनों की तिथि बढ़ाई है। जो विद्यार्थी अब तक स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण नहीं करा सकते थे वह 13 जुलाई तक विश्वविद्यालय के प्रवेश पोर्टल www.ccsuniversity.ac.in पर पंजीकरण करा सकते हैं।
यह पंजीकरण स्नातक स्तर के सभी पाठ्यक्रमों, सर्टिफिकेट व डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए खोले गए हैं।
कक्षा 12वीं उत्तीर्ण कर स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थी विश्वविद्यालय के प्रवेश पोर्टल पर जाकर एडमिशन 2025-26 पर क्लिक कर पंजीकरण फार्म तक पहुंच सकते हैं।
एक ही पंजीकरण शुल्क में तीन कालेज या पाठ्यक्रम चुनें
प्रवेश पंजीकरण के लिए विद्यार्थियों को 115 रुपये पंजीकरण शुल्क भी आनलाइन ही जमा करना है। विद्यार्थी एक ही पंजीकरण शुल्क से अधिकतम तीन पाठ्यक्रम, कालेज या विश्वविद्यालय परिसर के विभाग अपनी योग्यता के अनुसार चुन सकते हैं।
साथ ही कालेज व विश्वविद्यालय परिसर के लिए एक साथ ही आवेदन कर सकते हैं। इस वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया में परिसर अपना मेरिट जारी कर प्रवेश लेगा, वहीं कालेज भी अपने-अपने स्तर से मेरिट जारी कर प्रवेश लेंगे। प्रवेश समन्वयक प्रोफेसर भूपेंद्र राणा के अनुसार कालेज किसी भी पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने से पहले यह सुनिश्चित अनिवार्य रूप से कर लें कि उन्हें उस पाठ्यक्रम की मान्यता मिल गई है। बिना मान्यता के प्रवेश लेने पर प्रवेश मान्य नहीं होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित कालेज की होगी।
छह जुलाई तक चलेंगे संशोधन
विश्वविद्यालय की ओर से प्रथम चरण का यूजी पंजीकरण 30 जून तक कराया गया। तब तक पंजीकरण फार्म भर चुके विद्यार्थियों के लिए एक से छह जुलाई तक संशोधन के लिए भी पोर्टल सक्रिय है। प्रवेश समन्वयक व छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर भूपेंद्र राणा के अनुसार 30 जून तक पंजीकरण फार्म पूरा भर चुके अभ्यर्थी छह जुलाई तक अपने पंजीकरण फार्म में सुधार व संशोधन कर सकते हैं।
इन विवरणों में होंगे संशोधन
विद्यार्थी पंजीकरण फार्म में सभी विवरण ध्यानपूर्वक देख लें और जरूरी संशोधन करने के बाद अंतिम रूप से सबमिट करें। ऐसा करने से छात्रों को बाद में संशोधन के लिए विश्वविद्यालय के कार्यालयों में भटकना नहीं पड़ेगा। यह संशोधन प्रक्रिया में छात्र व्यक्तिगत विवरणों में अपना और माता-पिता का नाम, जन्म तिथि, स्थाई निवास पता आदि विवरणों को सुधार सकते हैं। इसके अलावा शैक्षणिक योग्यता से संबंधित संशोधन कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।