Meerut : आपका स्कूल CBSE से मान्यता प्राप्त है, तो यह खबर बहुत महत्वपूर्ण है, SAFAL-KSA को जानना है जरूरी
Meerut News सीबीएसई ने सत्र 2025-26 के लिए सफल-केएसए पंजीकरण शुरू कर दिया है। यह अब सभी सीबीएसई स्कूलों के लिए अनिवार्य है। पिछले वर्ष कक्षा पांच और आठ के छात्रों ने इसमें भाग लिया था इस वर्ष कक्षा छह और नौ के विद्यार्थी शामिल होंगे। यह मूल्यांकन छात्रों की सीखने की क्षमता का विश्लेषण कर शिक्षकों को उनकी पठन-पाठन शैली सुधारने में मदद करेगा।

जागरण संवाददाता, मेरठ : स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के सीखने के स्तर की जांच के लिए सीबीएसई ने सफल-केएसए यानी 'स्ट्रक्चर्ड एसेसमेंट फॉर एनालाइजिंग लर्निंग-की स्टेज एसेसमेंट' की शुरुआत पिछले वर्ष की थी सत्र 2024-25 में बोर्ड से मान्यता प्राप्त देश और विदेश में स्थित करीब 10,000 स्कूलों ने सफल में हिस्सा लिया था।
पिछले साल कक्षा पांचवी और आठवीं में पढ़ने वाले छात्रों को इस प्रक्रिया में शामिल किया गया था। अब इस वर्ष सत्र 2025-26 के लिए भी सीबीएसई ने सफल के पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस वर्ष विशेष बात यह है की सफल अब सीबीएसई से मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है।
इसके साथ ही पिछले वर्ष जहां पांचवी और आठवीं के छात्रों ने भाग लिया था, इस वर्ष वही बच्चे कक्षा छह और नौवीं में पहुंच गए हैं। इस वर्ष सफल के अंतर्गत कक्षा छह और नौ के विद्यार्थियों को शामिल किया जाएगा, जिससे उनके सीखने के स्तर को दोनों वर्षों के अनुरूप मूल्यांकन में लाया जा सके।
मेरठ में भी स्कूलों ने लिया था हिस्सा
सीबीएसई से मान्यता प्राप्त करीब 17 स्कूलों ने पिछले वर्ष सफल में हिस्सा लिया था। इसके अंतर्गत विद्यार्थियों को आनलाइन प्रतिभाग कराया गया था, जिसमें सीबीएसई की ओर से तैयार किए गए प्रश्नों के जवाब विद्यार्थियों को देने थे। विद्यार्थियों को भी इस प्रक्रिया के प्रति जागरुक करते हुए उन्हें कंप्यूटर पर इसमें शामिल होने की जानकारी भी दी गई थी। इस वर्ष जब यह अनिवार्य प्रतिभागिता बन गई है तो जिले के करीब 190 सीबीएसई स्कूल इसमें शामिल होंगे।
यह है सफल-केएसए
सफल-केएसए की शुरुआत जुलाई 2021 में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 की सिफारिशों के अनुरूप की गई थी। यह एक कौशल-आधारित नैदानिक मूल्यांकन है, जिसका उद्देश्य छात्रों की सीखने की क्षमता का विश्लेषण कर शिक्षकों को उनकी पठन-पाठन शैली सुधारने और छात्रों की आवश्यकता के अनुसार सहायता प्रदान करने में मदद करना है।
सत्र 2025-26 में यह है नया
- सफल-केएसए अब सभी सीबीएसई स्कूलों के लिए अनिवार्य होगा।
- यह मूल्यांकन उन छात्रों के लिए किया जाएगा, जो सत्र 2024-25 में कक्षा पांच और आठ में थे और अब 2025-26 में कक्षा छह और नौ में हैं।
- यह परीक्षा डिजिटल मोड में आयोजित की जाएगी, बशर्ते स्कूलों के पास आवश्यक डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर हो।
22 जुलाई तक चलेगी पंजीकरण प्रक्रिया
सीबीएसई की ओर से स्कूलों के पंजीकरण के लिए पोर्टल सक्रिय कर दिया गया है। पंजीकरण 22 जुलाई तक सफल पोर्टल
https://cbsesafal.in/login पर चलेगा। स्कूल अपने एलओसी वाले यूजर और पासवर्ड का इस्तेमाल कर पंजीकरण करा सकते हैं।
केवल इस वर्ष पेपर-पेन मोड की छूट
सीबीएसई ने इस सत्र के लिए स्कूलों को थोड़ी राहत दी है। जिन स्कूलों के पास डिजिटल सुविधाएं अभी तक उपलब्ध नहीं हैं, वे एक बार के लिए ओएमआर आधारित पेन-पेपर मोड में सफल में भाग ले सकते हैं। इसके लिए स्कूल प्रबंधक और प्रधानाचार्य द्वारा संयुक्त रूप से हस्ताक्षरित एक शपथ-पत्र देना होगा, जिसमें यह उल्लेख होगा कि वे इस सत्र में अपनी डिजिटल व्यवस्था को उन्नत करेंगे।
ऐसे संपर्क कर ले सकते हैं जानकारी
सीबीएसई की निदेशक शैक्षणिक डा. प्रज्ञा एम. सिंह के अनुसार स्कूल किसी भी सहायता के।लिए सीबीएसई से 9968313254 या 9968663255 मोबाइल नंबर पर फोन या वॉट्सएप पर संपर्क कर सकते हैं। साथ ही ईमेल आईडी safal2025@cbseshiksha.in पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।