Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE Board Paper Tips: इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र के प्रमुख बिंदुओं को समझें, देखें मॉडल पेपर व सुझाव

    Updated: Fri, 07 Feb 2025 11:05 PM (IST)

    सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा शुरू होने के 10 दिन बाद ही कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों का सोशल साइंस का पेपर है। परीक्षार्थियों के पास इस पेपर की तैयारी के लिए करीब 15 दिन शेष हैं। श्रीराम स्कूल की टीजीटी सोशल साइंस अंजू खेड़ा के अनुसार परीक्षार्थी केवल एनसीईआरटी किताबें ही पढ़ें और उनके मुख्य बिंदुओं को रेखांकित करें। बोर्ड परीक्षा से पहले प्रैक्टिस पेपर और सैंपल पेपर हल जरूर करें।

    Hero Image
    परीक्षार्थियों के पास इस पेपर की तैयारी के लिए करीब 15 दिन शेष हैं।

    जागरण संवाददाता, मेरठ। सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा शुरू होने के 10 दिन बाद ही कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों का सोशल साइंस का पेपर है। परीक्षार्थियों के पास इस पेपर की तैयारी के लिए करीब 15 दिन शेष हैं। 

    अंतिम समय की तैयारियों को अंजाम देने में जुटे परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण बिंदुओं को यशद रखना बेहद जरूरी है। इसलिए परीक्षार्थियों के मार्गदर्शन के लिए श्रीराम स्कूल की टीजीटी सोशल साइंस अंजू खेड़ा जरूरी सुझाव दे रही हैं। 

    शिक्षिका के अनुसार, परीक्षार्थी केवल एनसीईआरटी किताबें ही पढ़ें। बोर्ड परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों का आधार एनसीईआरटी ही होता है। पाठ्यक्रम के सभी अध्यायों को ध्यान से पढ़ें और उनके मुख्य बिंदुओं को रेखांकित कर लें। इन्हें याद कर लें। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मॉडल पेपर देखने के लिए यहां क्लिक करें।

    इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र के प्रमुख बिंदुओं को समझें व याद रखें। महत्वपूर्ण बिंदुओं के साथ ही तिथियों को भी याद रखें। आसान व स्पष्ट भाषा में नोट बनाएं। इससे रिवीजन करने में मदद मिलेगी। 

    चार्ट, मैप व डायग्राम का उपयोग करें। मैप वर्क पर ध्यान देना जरूरी है। भूगोल के अध्यायों के साथ मैप का अभ्यास करें। महत्वपूर्ण स्थानों, नदियों, पर्वतों व शहरों को चिन्हित करना सीखें।

    बोर्ड परीक्षा से पहले परीक्षार्थी प्रैक्टिस पेपर और सैंपल पेपर हल जरूर करें। इनमें पिछले वर्षों के बोर्ड परीक्षा पेपर भी हल कर सकते हैं। इतिहास में महत्वपूर्ण घटनाक्रमों की  तिथियों को याद रखें। 

    मॉडल पेपर का हल देखने के लिए यहां क्लिक करें।

    बार-बार रिवीजन करें और याद रखने के लिए फ्लैशकार्ड बनाएं। अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान को समझें, रटें नहीं, इनमें विकास, संसाधन, लोकतंत्र आदि में उदाहरण देकर उत्तर लिखने का अभ्यास करें। 

    बोर्ड परीक्षा में सभी उत्तर पूरी तरह से लिख सकें इसलिए अभी लिखने का अभ्यास करते रहें। उत्तरों को पैराग्राफ और प्वाइंट्स में लिखें। ब्रेक लेकर पढ़ें और हर दिन पढ़े हुए बिंदुओं को बार-बार रिवाइज भी करें। 

    बोर्ड परीक्षा में पहले आसान प्रश्नों के उत्तर लिखें। अंत में मैप व लंबे प्रश्नों पर फोकस करें। हर परीक्षार्थी के लिए यह जरूरी है कि वह सकारात्मक सोच तैयारी से परीक्षा तक बनाए रखें। खुद पर भरोसा रखेंगे तभी सफल होंगे। परीक्षा के दिन घबराएं नहीं, उत्तर लिखते समय स्पष्टता और सटीकता रखें।