CBSE 12th Result 2022: सीबीएसई 12वीं में मेरठ जिले में अब तक 99.8 प्रतिशत अंक पाने वाले तीन मेधावी
CBSE Class 12th Result 2022 Updates मेरठ में दीवान पब्लिक स्कूल के अभिनव चुघ को कॉमर्स में एमपीजीएस शास्त्री नगर की अनुष्का पोसवाल को हयूमैनिटिज़ में और केरल इंटरनेशनल स्कूल के मानवी को 99.8 परिषद अंक हयूमैनिटिज़ में ही मिले हैं।

मेरठ, जागरण संवाददाता। आखिरकार लंबे इंतजार के बाद सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया गया। मेरठ में सीबीएसई कक्षा 12वीं के रिजल्ट में जिले के तीन स्कूलों को 99.8 प्रतिशत अंक मिले हैं। इनमें दीवान पब्लिक स्कूल के अभिनव चुघ को कॉमर्स में, एमपीजीएस शास्त्री नगर की अनुष्का पोसवाल को हयूमैनिटिज़ में और केरल इंटरनेशनल स्कूल के मानवी को 99.8 परिषद अंक हयूमैनिटिज़ में ही मिले हैं।
जिले में पहले स्थान पर
अब तक की जानकारी के अनुसार यही 3 मेधावी जिले में पहले स्थान पर हैं। इनके बाद दीवान पब्लिक स्कूल से कॉमर्स में काव्या जैन को और अक्षत मित्तल को 99.6% मिले हैं। वहीं विज्ञान में वाणी गुप्ता को 99.6% अंक मिले हैं। इनके अलावा केएल में साइंस में पर्व सिंघल को 99.6% अंक मिले हैं।
मिस्टी गोयल को 99.2 प्रतिशत
यह बच्चे जिले में दूसरे स्थान पर हो सकते हैं। इनके अलावा एमपीजीएस शास्त्री नगर से कॉमर्स में मिस्टी गोयल को 99.2 प्रतिशत और ह्यूमैनिटीज में संजीवनी गुप्ता को 99.2 प्रतिशत अंक मिले हैं। यह छात्राएं जिले में तीसरे स्थान पर हो सकती हैं।
ये हैं वेस्ट यूपी के होनहार
वहीं बागपत के बड़ागांव के जैन स्यादवाद एकेडमी की छात्रा हर्षिता के साइंस में 99 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। सीबीएसई 12वीं में शामली में सिल्वर बेल्स स्कूल की अपूर्वा तायल ने 99.60 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। वह सिल्वर बेल्स स्कूल से हैं और इनकी ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम है। अभी तक की जानकारी के अनुसार, अपूर्वा ही जिला टापर हैं। मुजफ्फरनगर के शाहपुर के स्काई लैंड स्कूल के छात्र संचय गोयल ने सीबीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक हासिल किए। सहारनपुर के गंगोह के नामदेव पब्लिक स्कूल की इंटर की छात्रा श्रेया ललित ने प्राप्त किए 97.5 प्रतिशत अंक।
मेरठ के 25 हजार छात्र छात्राओं को था इंतजार
मेरठ : सीबीएसई बोर्ड में परीक्षार्थियों को बोर्ड परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार रहा। बुधवार को इंटरनेट मीडिया रिजल्ट जारी होने की खबरों का माहौल इस कदर गम रहा कि हर परीक्षार्थी सीबीएसई की वेबसाइट से लेकर आने तमाम वेबसाइटों पर रिजल्ट जारी होने की तिथि व समय खोजता रहा। अंतत: शुक्रवार की सुबह 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए गए। इसके परिणाम सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं।
इनका रिजल्ट जारी होना है
मेरठ में कक्षा 10वीं में करीब 14 हजार और 12वीं में 11225 परीक्षार्थी हैं, जिन्हें बोर्ड परीक्षा के परिणामों का इंतजार है। कुल मिलाकर मेरठ जिले में 25,225 परीक्षार्थी हैं, जिनका रिजल्ट जारी होना है। इसी क्रम में आईएएसी 12वीं में भी परीक्षा परिणाम आना बाकी था। पिछले दिनों आईसीएसई का परिणाम जारी हुआ था।
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट ऐसे करें चेक
- cbseresults.nic.in पर परिणाम व स्कोर कार्ड देख सकते हैं।
- परीक्षा संगम, parikshasangam.cbse.gov.in पोर्टल पर भी परिणाम चेक कर सकते हैं।
- रिजल्ट पेज पर अपना रोल नंबर, अपना स्कूल नंबर और अपना एडमिट कार्ड आइडी नंबर भकर परिणाम देख सकते हैं।
ऐसे डाउनलोड करें मार्कशीट-कम-सर्टिफिकेट
- मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए डिजीलाकर पोर्टल digilocker.gov.in पर या इसकी मोबाइल एप पर लाग-इन करें।
- आधार नंबर, मोबाइल नंबर और स्कूल द्वारा दिया गया पिन नंबर भरकर सबमिट करें।
- इसके बाद 12वीं की मार्कशीट-कम-सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकेंगे।
- यह सर्टिफिकेट किसी भी एडमिशन या नौकरी के आवेदन में लगा सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।