मेरठ, जागरण टीम। खुफिया इनपुट के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) ने गुरुवार को लिसाड़ी गेट के जाकिर कालोनी में छापा मारकर एक आरोपित को पकड़ लिया था। वह आनलाइन प्रतिबंधित सामग्री की बिक्री कर रहा था। पूछताछ के बाद सीबीआइ ने उसका मोबाइल कब्जे में लेकर उसे छोड़ दिया। सीबीआइ ने बच्चों को अश्लील साहित्य परोसने पर निसार के खिलाफ आइटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
तुर्की से मिला इनपुट
खुफिया जेंसी को तुर्की की राजधानी अंकारा से इंटरनेट पर प्रतिबंधित सामग्री की बिक्री और वितरण के बारे में इनपुट मिले थे। इसके बाद सीबीआइ टीम को लगाया गया। गुरुवार को सीबीआइ की टीम ने मेरठ पहुंचकर लिसाड़ी गेट पुलिस की मदद ली। जाकिर कालोनी से निसार सैफी को चौकी में लाया गया। सीबीआइ की टीम ने निसार से करीब दो घंटे पूछताछ की। सीबीआइ की टीम ने निसार का मोबाइल कब्जे में लिया। उसके बाद उसे छोड़ दिया।
ये भी पढ़ें...
प्रितिबंधित साइट्स का कर रहा था प्रयोग
पुलिस के मुताबिक वह सोशल मीडिया पर बच्चों को अश्लीलता बांट रहा था। सीबीआइ ने निसार के वाट्सऐप, इंस्टाग्राम एकाउंट की भी पड़ताल की है। सीओ कोतवाली अमित राय ने बताया कि बच्चों को अश्लील साहित्य परोसने के साथ दो सौ प्रतिबंधित साइट्स का प्रयोग भी निसार कर रहा था।