आगरा, जागरण टीम। आगरा में खंदौली का रहने वाला युवक मीरजापुर जिले में शादी कराने के बाद रुपये व सामान समेटकर भागने वाले गिरोह के चंगुल में फंस गया। फेराें के बाद दुल्हन रेलवे स्टेशन से फरार होने की फिराक में थी। दूल्हे को शक हो गया, उसकी शिकायत पर पुलिस ने दुल्हन और उसके साथी को दबोच लिया। दूल्हे ने बताया कि शादी के लिए 1.10 लाख रुपये लिए गए थे। पुलिस ने दुल्हन उसके साथी समेत अन्य आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी का अभियोग दर्ज किया है। दोनों आरोपिताें को जेल भेज दिया।

लोगों ने दी थी तहरीर

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर संतोष मिश्रा ने बताया कि आगरा के थाना खंदौली क्षेत्र के भवानी नगला निवासी धनीराम ने 30 जनवरी को कटरा कोतवाली में कुछ लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी। आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने उनसे 1.10 लाख रुपये लेकर कैथी सोनभद्र निवासी पूजा के साथ 29 जनवरी को उनकी शादी करा दी। वह लड़की को विदा कराके आगरा ले जाने के लिए मीरजापुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे तो वह चकमा देकर भागने लगी।

ये भी पढ़ें...

Bareilly : गजब हो गया, ऑर्डर दिया वेज सूप का, पिला दिया चिकन सूप, खूब हुआ हंगामा

संगठित गिरोह सामने आया

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू की। सीओ नगर परमानंद कुशवाहा के नेतृत्व में कटरा कोतवाल व एक उपनिरीक्षक को लगाया गया। टीम ने कटरा क्षेत्र से सोनभद्र के कैथी निवासी पूजा उर्फ लीलावती पत्नी सुदामा उर्फ विशाल केवट व मड़िहान के लुरकुटिया निवासी प्रदीप कुमार काे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि इनका एक संगठित गिरोह है। जो अन्य जिलों के लोगों की मीरजापुर की लड़कियों से शादी कराते हैं।

लड़का पक्ष से लेते हैं रुपये

उनकी शादी के लिए सामान खरीदने के नाम पर लड़का पक्ष से रुपये लेते हैं। इसके बाद स्थान परिवर्तित कर शादी कराते हैं। शादी के बाद पूर्व नियोजित तरीके से रुपये व अन्य सामान को लेकर चकमा देते हुए फरार हो जाते हैं। लिये गये रुपये व सामान को आसपास में बांट लेते हैं। युवती की ओर से पूर्व में भी कई शादियां की जा चुकी हैं। 

Edited By: Abhishek Saxena