Meerut News: सड़क पार कर रही महिला को टक्कर मारकर उठा ले गए कार सवार, अब जगह-जगह तलाश रहे स्वजन
मोदीपुरम में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर सड़क पार कर रही दीपमाला नामक महिला को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार सवार उसे कार में डालकर फरार हो गए। स्वजन ने सभी अस्पतालों में तलाश की लेकिन महिला का कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। महिला की तलाश के लिए पुलिस टीम तैनात कर दी गई है।

जागरण संवाददाता, मोदीपुरम। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर एटूजेड कालोनी के सामने वाले हाईवे के कट के सामने सड़क पार कर रही सिवाया गाव की एक महिला कार की टक्कर से घायल हो गई। हादसे के बाद कार सवार घायल महिला को कार में डालकर ले गए।
स्वजन ने महिला को आसपास के सभी अस्पतालों में तलाश किया, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। पीड़ित स्वजन ने रात में पल्लवपुरम थाने में घटना की तहरीर दी। पुलिस तहरीर के आधार पर सीसीटीवी फुटेज से कार का पता लगाने में जुट गई।
पल्लवपुरम थाने के गांव सिवाया निवासी 35 वर्षीय दीपमाला पत्नी स्वर्गीय सोहनपाल बुधवार दोपहर करीब 11:30 बजे एटूजेड कालोनी के सामने सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान मुजफ्फरनगर की तरफ से आई तेज रफ्तार कार ने दीपमाला को टक्कर मार दी।
कार की टक्कर से दीपमाला घायल हो गई। हादसे के बाद कार सवार घायल महिला को कार में डालकर मोदीपुरम की तरफ तेज रफ्तार से फरार हो गए। घंटों तक महिला घर नहीं पहुंची तो स्वजन ने उसकी तलाश शुरू कर दी।

सड़क हादसे में घायल होने के बाद गुम हुई दीपमाला।
आसपास के अस्पतालों में नहीं मिली महिला
स्वजन को महिला के घायल होने का पता चला तो उन्होंने आसपास के सभी अस्पतालों में जाकर उसे तलाश किया, लेकिन वहां भी पता नहीं चल सका। इसके बाद पीड़ित स्वजन ने पल्लवपुरम थाने में महिला के गुम होने की तहरीर दी। वहीं, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि महिला के घायल होने के बाद गुम होने की तहरीर मिली है। महिला को तलाश कराने के लिए पुलिस टीम को लगाया गया है।
सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई बाइक
वहीं दूसरी ओर, चौसाना में गंगोह मार्ग स्थित पेट्रोल पंप के निकट सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली से बाइक सवार दो युवकों से भिंड़त हो गई। जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा घायल है। स्वजन ने पुलिस कार्रवाई से इन्कार कर दिया। चौसाना-गंगोह मार्ग स्थित पेट्रोल पंप के निकट खराब होने के कारण एक ट्रैक्टर-ट्राली गन्ने के पुराल से लदी खड़ी थी।
शाम साढ़े सात बजे बाइक सवार तालिब एवं मौनीष निवासीगण कुंडकला थाना गंगोह जिला सहारनपुर अपनी बाइक से अपने गांव जा रहे थे। दोनों युवकों की बाइक सड़क के किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई, जिसके कारण बाइक चला रहे युवक मोनिश की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि दूसरा युवक गंभीर घायल हो गयज्ञ। सूचना पर स्वजन और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि स्वजन ने कार्रवाई से इन्कार करते हुए पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भरके स्वजन को शव सुपुर्द कर दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।