Meerut News: जमीनी के लिए सौतेले भाई की बेरहमी से हत्या, धारदार हथियार से किए कई वार; बचाने आई मां को भी पीटा
जमीन के विवाद में एक भाई ही दूसरे का दुश्मन बन बैठा। धारदार हथियार से हमलाकर भाई का कत्ल कर दिया। नशे की लत में अपने हिस्से की जमीन बेचने के बाद भाइयों में झगड़ा होता था। आरोपित मां के हिस्से की जमीन भी बेचना चाहता था जिसका विरोध मृतक ने किया था। तीन भाइयों के दो पिता थे। मृतक पहले पिता का बेटा था।

संवाद सूत्र, जागरण. दौराला/मेरठ। जमीन को लेकर भाई ने सौतेला भाई पर धारदार हथियार से कई वार कर बुरी तरह घायल कर दिया। बीच बचाव करने आई मां को भी पीटा। जिससे वह भी घायल हो गई। स्वजन घायल को दौराला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक के सबसे बड़े भाई राहुल ने बताया कि मंगलवार देर रात छोटा भाई 23 वर्षीय सूरज उर्फ विनीत और मां गीता दोनों एक ही कमरे में सो रहे थे। देर रात करीब एक बजे दूसरा भाई मोहित उर्फ कल्लू घर आया। उसने कमरे में घुसकर सूरज पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर दिए। बीच-बचाव करने आई मां गीता के साथ भी मारपीट की गई। चीख पुकार की आवाज सुनकर वह भी मौके पर पहुंचे तो मोहित फरार हो गया।
मां की जमीन बेचना चाहता था
इंस्पेक्टर दौराला उत्तम सिंह राठौड़ ने बताया कि मोहित ने नशे की लत में अपने हिस्से की जमीन बेच दी थी। अब मां के हिस्से की जमीन बेचने का दबाव बना रहा था। जबकि मृतक मां के हिस्से की जमीन बेचने का विरोध कर रहा था। मृतक के पिता किरणपाल थे, जिनकी मौत के बाद उनकी मां ने दूसरी शादी राजकुमार से की। सूरज की एक एक बड़ी बहन भी है, जिसकी शादी हो चुकी है। सौतेले पिता के दो बेटे राहुल व मोहित है। आरोपित फरार है। जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Baghpat News: थूककर रोटी तैयार करने का आरोपित ढाबा संचालक सद्दाम गिरफ्तार, बोला- 'मैं तो फूंक मार रहा था'
ये भी पढ़ेंः IPS Transfer UP: संभल की कमान संभालेंगे गोरखपुर के एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई, कुलदीप सिंह गुनावत प्रयागराज भेजे
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्टया जमीनी विवाद से जुड़ा मामला सामने आ रहा है। तहरीर प्राप्त नही हुई है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। - उत्तम सिंह राठौड़, इंस्पेक्टर दौराला।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।