Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bijnor News: रामगंगा में डूबे उत्तराखंड के दो सगे भाइयों की तलाश को SDRF व PAC की टीमों ने फिर शुरू किया अभियान

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 12:44 PM (IST)

    Bijnor News बिजनौर के भूतपुरी में रामगंगा नदी में भगवान गणेश की मूर्ति विसर्जित करने के दौरान मंगलवार को उत्तराखंड के दो सगे भाई नदी में डूब गए थे। पुलिस और गोताखोरों ने उनकी तलाश कीलेकिन अंधेरा होने के कारण सर्च अभियान रोकना पड़ा था। बुधवार को फिर से अभियान शुरू कर दिया गया है।

    Hero Image
    रामगंगा में डूबे भाइयों की तलाश को SDRF व PAC की टीमों ने शुरू किया अभियान

    संवाद सूत्र, जागरण, भूतपुरी (बिजनौर)। मंगलवार की शाम गणेश भगवान की मूर्ति रामगंगा नदी में विसर्जित करने के दौरान दो सगे भाई डूब गए थे। अंधेरा होने के कारण अभियान रोक दिया गया था। बुधवार सुबह इसे फिर शुरू कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड के जसपुर के मोहल्ला नत्था सिंह से आए दो सगे भाई 36 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार व 34 वर्षीय विजेंद्र कुमार मूर्ति विसर्जित करते समय रामगंगा नदी के तेज बहाव में बह गए थे। स्थानीय पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से देर शाम साढ़े सात बजे तक नदी के पानी में तलाश किया। पुलिस ने एसडीआरएफ व बाढ़ राहत 23 वी वाहनी की पीएसी की टीम को दोनों भाइयों को नदी में तलाशी के लिए मौके पर बुलाया था।

    बुधवार की सवेरे करीब 9 बजे से दोनों टीमें रामगंगा नदी में डुबे भाइयों की तलाश में लगी हैं, लेकिन दोपहर तक दोनों भाइयों को ढूंढने में सफलता नही मिली। टीम रामगंगा नदी के पुल तक करीब 50 मीटर तक दोनों को ढूढने में लगी है। मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक सिंह, थानाध्यक्ष सुमित राठी, एसआई हरवीर सिंह सहित अन्य पुलिसबल व गोताखोरों की टीम के साथ राजस्व विभाग की टीम मौके पर मौजूद है और तलाशी अभियान जारी है।

    यह भी पढ़ें- UP News : उत्तराखंड के जसपुर से आए दो सगे भाई रामगंगा नदी की तेज धारा में बहे, इस कारण रोकना पड़ा बचाव अभियान

    स्वजन के अनुसार वे सभी लोग जसपुर से शाम चार बजे ट्रैक्टर-ट्राली से भूतपुरी आए थे। उनके जत्थे में लगभग 30 लोग शामिल थे। किनारे पर पानी कम होने के कारण रामगंगा नदी के बीच में तेज धारा में मूर्ति विसर्जित करने जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ। दोनों भाई मजदूरी करते थे। धर्मेंद्र के एक बेटा और एक बेटी और विजेंद्र के दो बेटे व एक बेटी हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner