Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bijnor: ठेले पर चाट खाने के कुछ देर बाद ही बिगड़ी हालत, 25 बच्चों समेत 37 बीमार, तीन की हालत गंभीर

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 12:00 PM (IST)

    Bijnor News बिजनौर के कनकपुर कलां गांव में चाट खाने से 37 लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए जिनमें 25 बच्चे हैं। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समीपुर में भर्ती कराया गया जहां से तीन गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। फूड प्वाइजनिंग की सूचना पर पुलिस ने खाद्य एवं औषधि विभाग को सूचित कर दिया है।

    Hero Image
    सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समीपुर में मरीजों का हाल जानते सीओ नजीबाबाद नितेश प्रताप सिंह। सौ. पुलिस

    संवाद सहयोगी, जागरण, नजीबाबाद (बिजनौर)। ग्राम कनकपुर कलां में चाट खाने से 37 लोगों को फूड प्वाइजनिंग हो गई। इन मरीजों में 25 बच्चे शामिल हैं। सभी मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समीपुर में भर्ती कराया गया है। तीन को गंभीर हालत में जिला मेडिकल अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दी जा रही है। पुलिस ने खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम को सूचना दे दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव कनकपुर में तीन चार लोग चाट और पकोड़ी बेचने का ठेला लगाते हैं। मंगलवार शाम गांव वालों ने यहां से चाट खाई थी। कुछ देर बाद ग्रामीणों की हालत बिगड़ने लगी और उन्हें उल्टी और दस्त शुरू हो गए। इनमें बड़ी संख्या में बच्चे शामिल थे। इससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। स्वजन उन्हें समीपुर स्थित सामुयिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

    प्राथमिक उपचार के बाद तीन गंभीर रोगियों को जिला मेडिकल अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। अन्य मरीजों की हालत में सुधार है। डा. अंकित कुमार के अनुसार फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए मरीजों में मोहम्मद उजैफ, ईमा, रहबर, मुस्कान, शाहरुख, महक आदि शामिल हैं। सभी का उपचार चल रहा है। सीओ नितेश प्रताप सिंह ने अस्पताल में पहुंचकर मरीजों का का हाल-चाल जाना।

    उन्होंने बताया कि खाद्य विभाग की टीम को बुलाकर जांच कराई जाएगी, जिससे स्थिति स्पष्ट हो सके। गांव में तीन-चार जगह चाट बिकती है। जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि ग्रामीणों ने कहां से चाट लेकर खाई है। खाने पीने की चीजों की सैंपलिंग कराई जा रही है।