Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ में मैरिज हाेम और गेस्टहाउस फुल, वेलेंटाइन डे पर बैंड-बाजा और बरात की धूम, बसंत पंचमी के अबूझ मुहूर्त पर इतनी शादियां

    Updated: Mon, 12 Feb 2024 04:05 PM (IST)

    बसंत पंचमी को दोषरहित श्रेष्ठ योग होने से सभी मांगलिक कार्य करना शुभ माना गया है। इस साल बसंत पंचमी और वेलेंटाइन डे एक ही दिन 14 फरवरी को होने से शहर में 700 से अधिक शादी होगी। शहर में 450 मंडप और वेक्वेंट हाल के अलावा हाेटल रिसोर्ट और अन्य स्थलों पर बसंत पंचमी और वेलेंटाइन डे पर 14 फरवरी को बैंड बाजे की धूम रहेगी।

    Hero Image
    बसंत पंचमी के अबूझ मुहूर्त पर होगी 1200 शादी

    जागरण संवाददाता, मेरठ। माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर बसंत पंचमी पूजा होगी। इस दिन मां सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त 14 फरवरी की सुबह 6.32 बजे से शाम 5.40 बजे तक रहेगा। बसंत पंचमी को अबूझ साया है, और इसलिए इस दिन हजारों की संख्या में शादी होती है। अबूझ मुहूर्त में उन लोगों की शादी भी हो जाती है, जिनके लिए शादी का मुहूर्त न निकल रहा हो। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बसंत पंचमी पर हुआ था भगवान शिव का तिलकोत्सव

    बसंत पंचमी पर देवी शारदा की आराधना होती है। इस दिन शादी का अबूझ मुहूर्त होने से बड़ी संख्या में युवक युवती परिणय सूत्र में बंधते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बसंत पंचमी का पूरा दिन दोषरहित श्रेष्ठ योग के अलावा इस दिन रवि योग का शुभ संयोग भी बन रहा है।

    जो शादी विवाह और अन्य मांगलिक कार्यों के लिए शुभ है। शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि बसंत पंचमी पर ही भगवान शिव और माता पार्वती का तिलकोत्सव हुआ था, और उसके विवाह की अन्य रस्में भी इसी दिन प्रारंभ हुई थी। इसलिए भी बसंत पंचमी के दिन शादी करना शुभ माना गया है। कई साल बाद बसंत पंचमी और वेलेंटाइन डे एक दिन होने से शहरभर में 700 से अधिक शादी होगी।

    13 और 14 फरवरी को होगी शादी

    .बेगमबाग स्थित शिव मंदिर के पंडित महेश चंद ने बताया कि माघ महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि की शुरुआत 13 फरवरी की दोपहर 2.41 बजे से हो रही है, जो 14 फरवरी को दोपहर 12.09 बजे तक रहेगी। बसंत पंचमी का पूजन 14 फरवरी को ही किया जाएगा। जो लोग 13 फरवरी की रात में शादी करेंगे। वह शादी भी बसंत पंचमी में ही मानी जाएगी। वहीं मंडप संचालकों का कहना है कि 13 और 14 फरवरी दोनों ही दिन शादी की एक जैसी स्थिति है। 14 फरवरी को शहर में 700 और 13 फरवरी को शहर में 500 से अधिक शादी होगी। दोनों ही दिन अच्छी बुकिंग है, वैसे भी शादी के लिए शुभ मुहूर्त 5 मार्च तक ही है।

    कई टीमों में मिलकर हो रहा है कैटरिंग का काम

    शिवशक्ति विहार स्थित वैष्णवी कैटरिंग के मालिक राजेंद्र कुमार का कहना है कि बसंत पंचमी और वेलेंटाइन डे 14 फरवरी को होने की वजह से इस दिन कैटरिंग का काफी काम है। सभी काम शादी के है। इसलिए छह छह कारीगरों की 10 टीम अलग अलग बनाई है। जिससे सभी जगह के काम व्यवस्थित रूप से किए जा सकें। बसंत पंचमी पर अबूझ मुहूर्त होने की वजह से अधिक शादी है। जिनकी बुकिंग पहले ही हो गई है। इसलिए शादी का खाना, फास्टफुड और चाट बनाने के लिए 10 टीम बनाकर काम किया जाएगा।

    ये भी पढ़ेंः Jayant Chaudhary के भाजपा संग जाने से नाराज हुए भाकियू अध्यक्ष, बोले- तीन पीढ़ियों से साथ रहे लोगों की सलाह तक नहीं ली

    बैंड बाजे की धूम

    कल्याण नगर स्थित गुलाब बैंड के मालिक शहजाद बताते हैं कि हर साल 14 फरवरी को खूब शादी होती है। लेकिन इस साल शादी की संख्या काफी अधिक हैं। शहर के सभी बैंड पहले ही बुक हो चुके हैं। बैंड बाजा और ढोल के लिए लोगों की अलग अलग मांग है। जिसे पूरा करने के लिए कई टीम बनाकर काम किया जाएगा।

    Read Also: UP News: यूपी के इस जिले में जा रहे हैं तो सावधान, आज है यहां रूट डायवर्ट, जिला प्रशासन ने जारी की बदली हुई यातायात व्यवस्था

    इनका है कहना

    13 और 14 फरवरी को 1200 शादी होगी। दोनों ही दिन शादी के लिए शुभ मुहूर्त है। शहर के सभी मंडप और वेक्वेंट हाल की बुकिंग पहले ही हो चुकी हैं। इतनी अधिक संख्या में शादी अबूझ मुहूर्त में होती है। ऐसे में मंडप, वेक्वेंट हाल के साथ ही बैंड और कैटरिंग की बुकिंग पहले जाती है। -विपुल सिंघल, महामंत्री मेरठ मंडप एसोसिएशन

    अबूझ मुहूर्त और वेलेंटाइन डे का खास दिन ऐसे में शादियों की धूम रहेगी। शहर के कई मंडप में एक दिन में दो से तीन शादी होगी और ऐसे अवसर साल में एक या दो बार ही आते हैं। -नवीन अरोड़ा, उपाध्यक्ष मेरठ होटेलियर एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन

    comedy show banner
    comedy show banner