Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: यूपी के इस जिले में जा रहे हैं तो सावधान, आज है यहां रूट डायवर्ट, जिला प्रशासन ने जारी की बदली हुई यातायात व्यवस्था

    Updated: Mon, 12 Feb 2024 12:37 PM (IST)

    सबसे अहम बात यह है कि इस पुल की करीब एक मीटर ऊंचाई बढ़ाई जाएगी। इसे ऊंचा और लोडेड वाहनों के लिए गुजरना सुगम हो सकेगा। सोमवार को गार्डर लांचिंग के चलते सुबह 11 से शाम छह बजे तक रेलवे पुल से आवागमन बंद है। इसके लिए जिला प्रशासन ने डायवर्जन की व्यवस्था की है। रेलवे की इस पहल से क्षेत्रीय लोगों को वर्षाें पुरानी समस्या से निजात मिलेगी।

    Hero Image
    Route Divert: एटा जा रहे हैं तो सावधान, रूट डायवर्ट है

    संवाद सहयोगी, कासगंज। आप आज एटा की ओर जा रहे हैं, तो सावधान। नदरई रेलवे पुल पर गार्डर लांचिंग का काम शुरू हो चुका है। वहां सोमवार को सुबह 11 बजे से शाम छह बजे तक आवागमन बंद है। जिला प्रशासन ने रूट डायवर्ट करा दिया है। असुविधा से बचने के लिए उसी के अनुसार आप अपना सफर तय करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एटा मार्ग को चौड़ा कर उसे फोरलेन का रूप दे दिया गया है, मगर इस मार्ग पर नदरई मे रेलवे पुल से आवागमन का एक ही रास्ता बना था। यहां अक्सर जाम के हालात बन जाते थे। बारिश के दिनों में जलभराव होने से वाहन चालकों को परेशानी होती थी। यहां तक कि पैदल राहगीर भी गंदे पानी में होकर गुजरते थे।

    कांवड़ यात्रा में श्रद्धालुओं की मौत भी हो चुकी

    पिछले वर्षाें में कई हादसे भी यहां हो चुके हैं। कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की मृत्यु भी हो चुकी है। इन सब समस्याओं से निजात दिलाने के लिए रेलवे ने नदरई पुल को चौड़ा कराने के लिए निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। रविवार से गार्डर लांचिंग शुरू कर दी गई है। इस पर एक अतिरिक्त पुल तैयार किया जाएगा। इससे आना और जाना अलग-अलग पुल से तय होगा। जलभराव के लिए भी रेलवे प्रबंध करेगा।

    ये है रूट डायवर्जन

    आगरा-बरेली राजमार्ग एटा की ओर जाने वाले मार्ग पर नदरई रेलवे पुल पर गार्डर लांचिंग कार्य के चलते प्रशासन ने रूट डायवर्ट किया है। बरेली की ओर से आने वाले सभी वाहनों को अमांपुर तिराहे से केए कालेज के सामने होते हुए सहावर गेट, अमरपुर घाट बाइपास से गुजारा जाएगा जो ग्राम तबालपुर, मौसमपुर, रम्पुरिया नगला होते हुए मिरहची और नदरई के बीच लिंक मार्ग से पुन: राजमार्ग से गुजरेंगे।

    इसके लिए पुलिस प्रशासन ने अमांपुर तिराहे और मिरहची-नदरई के बीच लिंक मार्ग पर पिकेट तैनात कर दी हैं, जो वाहन चालकों को आवागमन में सहयोगी करेंगे। आगरा की ओर से आने वाले वाहन भी इसी बदले मार्ग से संचालित होंगे।

    Read Also: Jayant Chaudhary के भाजपा संग जाने से नाराज हुए भाकियू अध्यक्ष, बोले- तीन पीढ़ियों से साथ रहे लोगों की सलाह तक नहीं ली

    जल निकासी के लिए तैयार हो रहा नाला

    नदरई रेलवे पुल पर बारिश के मौसम में अकसर जलभराव की स्थिति बन जाती है। श्रावण में शिवभक्त कांवड़ियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है और क्षेत्रीय लोग भी इस समस्या से जूझ रहे हैं। इससे निजात दिलाने के लिए रेलवे ने पुल के सहारे उत्तर दिशा की ओर नाले का निर्माण शुरू करा दिया है। इससे भविष्य में लोगों को आवागमन में समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

    समस्या के समाधान के लिए दो अलग-अलग पुल बनाए जाएंगे। मौजूदा पुल की ऊंचाई एक मीटर बढ़ाई जाएगी। जलभराव की स्थिति पर रोक लगाने के लिए नाला तैयार करया जा रहा है। आगामी मानसून से पहले रेलवे अपना कार्य संपन्न करा देगी। - आरके गौतम, सीनियन सेक्सन इंजीनियर, रेलवे

     

    comedy show banner
    comedy show banner