यादगार उपहार के साथ अपनों को मिल रही हैं, दिल को लुभाने वाली पैकिंग Meerut News
शादी विवाह और पार्टी के लिए खास तोहफों के साथ तैयार है आकर्षक पैकिंग। दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए एक से बढ़कर एक उपहार खरीदने से हम पीछे नहीं हटते हैं लेकिन उस तोहफे की कीमत तब और बढ़ जाती हैं। जब उसपर आकर्षक पैकिंग की गई हो।

मेरठ, जेएनएन। शादी विवाह के आयोजन हो या फिर बर्थ-डे और शादी की सालगिरह पार्टी। दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए एक से बढ़कर एक उपहार खरीदने से हम पीछे नहीं हटते हैं, लेकिन उस तोहफे की कीमत तब और बढ़ जाती हैं। जब उसपर आकर्षक और दिल को लुभाने वाली पैकिंग की गई हो। अपनों को सादा गिफ्ट पेपर में पैक कर उपहार देने का समय गया। अब तो डिजाइनर पैकिंग का जमाना है। जिसे अलग अलग खास मौकों पर अलग-अलग रंग रूप दिया जा रहा है। शादी विवाह में लड़की वालों को लड़के के घर वालों को उपहार देने हो तो अलग गिफ्ट पैकिंग तैयार है, और लड़के वालों को नई नवेली दुल्हन के लिए तोहफे भेजने हो तो खास तरह की गिफ्ट पैकिंग तैयार है। बच्चों के जन्मदिन और शादी की सालगिरह पर दिए जाने वाले उपहारों के लिए उसके मुताबिक उपहार पैक किए जा रहे हैं। साथ ही इस समय बाजार में ऐसे उपहारों की भी मांग है, जो हमेशा यादगार बन जाएंगे।
आकर्षक पैकिंग का बढ़ा चलन
बाम्बे बाजार स्थित सौगात गिफ्ट सेंटर संचालक अंकुश आनंद का कहना है कि लोगों की पसंद बदल रही हैं। अब लोग अपनों को उपहार के साथ मनमोह लेने वाली पैकिंग भी करवा चाहते हैं। ऐसे में डिजाइनर पैकिंग का चलन तेजी से बढ़ रहा है। इसमें शादी विवाह के लिए पैकिंग करवाने वालों की संख्या सबसे ज्यादा है। लेकिन अब जन्मदिन, शादी की सालगिरह और अन्य आयोजनों में अपनों के लिए इस तरह कह पैकिंग करवा रहे हैं।
पैकिंग से पहले होती है डिजाइनिंग
सेंट्रल मार्किट स्थित शाइन गिफ्ट शाप की संचालिका किरण गुप्ता का कहना है कि डिजाइनर पैकिंग का चलन बढ़ रहा हैं, लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं। इस पैकिंग की खासियत है कि इसमें उपहार को ध्यान में रखते हुए पैकिंग डिजाइन की जाती है। जिससे उपहार अधिक आकर्षक लगने लगता है। कपड़े, चाकलेट, क्राकरी, इलेक्ट्रानिक आइटम, कास्मेटिक, परफ्यूम और वाच सभी की पैकिंग उपहार के हिसाब से होती हैं। साथ ही पैकिंग में प्रयोग होने वाले पेपर, रिबन और अन्य सामग्री के रंगों का भी खास ख्याल रखा जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।