Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ में फिर एक बड़ी वारदात… शिक्षक दंपती के घर में 40 लाख की लूट, बेटी को पिस्टल से किया घायल

    Updated: Fri, 10 Jan 2025 11:26 PM (IST)

    मेरठ के शिवालिक होम्स में दिनदहाड़े एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। दो बदमाशों ने शिक्षक दंपती के घर में लूटपाट की और 15 साल की बेटी को बंधक बनाकर मारपीट की। बदमाशों ने सेफ का ताला तोड़कर 40 लाख के आभूषण 20 हजार की नकदी और फ्लैट के कागजात लेकर फरार हो गए। पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

    Hero Image
    शिवालिक होम्स में शिक्षिक दंपती के घर में 40 लाख की लूट।

    जागरण संवाददाता, मेरठ। शिवालिक होम्स में दिनदहाड़े शिक्षक दंपती के घर दो बदमाशों ने लूटपाट की। घर में मौजूद 15 साल की बेटी को बंधक बनाकर मारपीट की गई। सेफ का ताला तोड़कर बदमाश 40 लाख के आभूषण, 20 हजार की नकदी और फ्लैट के कागजात लेकर फरार हो गए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विरोध करने पर किशोरी के सिर में पिस्टल से वार कर लहूलुहान कर दिया। घर के अंदर बंद करने के बाद बदमाश फरार हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। बदमाश गीजर मिस्त्री बनकर कॉलोनी में घुसे थे, शिक्षक के घर से चाली मांगने के लिए बेटी से गेट खुलवाया था।

    चेहरे पर कपड़ा बांधकर कॉलोनी में घुसे बदमाश

    मेडिकल थाना क्षेत्र के शिवालिक होम्स के प्रथम फ्लोर स्थित फ्लैट नंबर 71 में रविंद्र अग्रवाल का परिवार रहता हैं। रविंद्र अग्रवाल मोदीनगर के पीबीएएस इंटर कालेज में शिक्षक हैं। उनकी पत्नी वंदना अग्रवाल डीएवी एल ब्लाक में शिक्षिका हैं। उनकी इकलौती बेटी अनन्या अग्रवाल हैं, जो एमपीजीएस शास्त्रीनगर ब्रांच में कक्षा दस में पढ़ती हैं। 

    शुक्रवार को एमपीजीएस स्कूल के निदेशक ताराचंद शास्त्री का निधन हो गया। इसलिए स्कूल की छुट्टी कर दी गई थीं। रोजाना की तरह रविंद्र अग्रवाल और वंदना अग्रवाल स्कूल गई थीं। अवकाश होने की वजह से अनन्या घर पर अकेली मौजूद थी।

    सुबह 11:32 बजे चेहरे पर कपड़ा बांधकर दो युवक कॉलोनी में घुसे। उन्होंने खुद को गीजर मिस्त्री बताया। उसके बाद शिक्षिक के घर पर पहुंच गए। उनकी बेटी से चाली मांगी गई। अनन्या ने बड़ी चाली होने से इनकार कर दिया। उसके बाद दोनों बदमाश वापस लौट गए। 

    दोबारा आकर किया हमला, की लूटपाट

    चंद मिनटों में दोबारा से वापस आए। बोले कि आपके पड़ोसी रोकेश का गीजर खराब है। छोटी चाली ही दे दो। तब अनन्या ने गेट खोल दिया। उसके बाद ही बदमाशों ने अनन्या को पकड़ लिया। उसने शोर मचाया तो मुंह दबोच लिया। साथ ही पिस्टल की बट से सिर पर वार कर दिया। उसके बाद एक बदमाश ने अनन्या को काबू किया, जबकि दूसरे बदमाश ने बेडरूम में सेफ खोल ली। 

    सेफ में अंदर ही लॉकर की चाबी रखी हुई थी। बदमाशों ने लॉकर खोलकर 40 लाख कीमत के आभूषण निकाले। साथ ही 20 हजार की नकदी और फ्लैट के कागजात भी अपने कब्जे में ले लिए। करीब दस मिनट में लूट की वारदात को अंजाम देकर अनन्या को बेडरूम में बंद कर दिया। 

    उसके बाद बाहर से दरवाजा पकड़कर दो मिनट रुके। फिर वहां से निकल गए। करीब पांच मिनट बाद दहशत में आई अनन्या ने गेट खोला और दूसरी मंजिल पर रहने वाली पड़ोसी रश्मि पत्नी आदित्य के घर पहुंचकर जानकारी दी। तब रश्मि ने उनके माता पिता को घटना के बारे में बताया। 

    साथ ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले राकेश को भी मामले की जानकारी दी। उन्होंने मेडिकल पुलिस को घटना की सूचना दी। तत्काल ही सीओ नवीना शुक्ला, सीओ अभिषेक तिवारी और मेडिकल पुलिस मौके पर पहुंची। उसके बाद क्राइम ब्रांच को भी बुलाया गया। आसपास के सीसीटीवी के जरिये बदमाशों की तलाश की गई।

    चाली (सीढ़ी) का बहाना कर घर में घुसे बदमाशों ने किशोरी के सिर पर पिस्टल वारकर लूटपाट की है। पुलिस की तीन टीमें बनाकर बदमाशों की तलाश में लगा दी गई है। आसपास के सीसीटीवी में बदमाश कैद हो गए हैं। जल्द ही बदमाशों को पकड़कर पर्दाफाश किया जाएगा।

    -डाॅ. विपिन ताडा, एसएसपी

    यह भी पढ़ें: 10 साल पहले भी सुहेल गार्डन में हुई थीं छह हत्‍याएं, द‍िल दहला देने वाली हैं मेरठ की ये पांच वारदातें