Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Al Qaeda terrorist: सहारनपुर के मदरसे से अलकायदा का आतंकी गिरफ्तार, फंड का इंतजाम करने की थी जिम्मेदारी

    By Parveen VashishtaEdited By:
    Updated: Thu, 15 Sep 2022 11:15 PM (IST)

    पश्‍चिम बंगाल में एसटीएफ ने कुछ महीने पहले बांग्लादेश में एक ब्लागर की हत्या के मामले में अलकायदा के आतंकी फैजल अहमद उर्फ शाहिद को गिरफ्तार किया था। जांच में पता चला था कि उसे सीमा पार करवाकर पनाह देने वाला हसनत शेख अलकायदा का आतंकी है।

    Hero Image
    सहारनपुर के मदरसे से अलकायदा का आतंकी गिरफ्तार

    सहारनपुर, जागरण संवाददाता। आतंकियों को शरण देने के मामले में एक बार फिर सहारनपुर सुर्खियों में है। इस बार कोलकाता एसटीएफ ने मंडी कोतवाली क्षेत्र स्थित एक मदरसे में छापा मारकर अलकायदा आतंकी हसनत शेख को गिरफ्तार किया है। हालांकि सहारनपुर के अधिकारी इस बात की पुष्टि नहीं कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हसनत ने आतंकी फैजल को दी थी अपने घर में पनाह 

    पश्‍चिम बंगाल की कोलकाता एसटीएफ ने कुछ महीने पहले बांग्लादेश में एक ब्लागर की हत्या करने वाले अलकायदा के आतंकी फैजल अहमद उर्फ शाहिद को गिरफ्तार किया था। जांच में पता चला था कि फैजल को सीमा पार करवाकर उसे पनाह देने वाला हसनत शेख नामक अलकायदा का आतंकी है। हसनत ने ही फैजल को मालदा के सुजापुर स्थित अपने घर में पनाह दी थी। फैजल की गिरफ्तारी के बाद हसनत भूमिगत हो गया था। फैजल से पूछताछ के बाद कोलकाता एसटीएफ ने कई और आतंकियों को गिरफ्तार किया। उनसे पूछताछ में हसनत के सहारनपुर में होने की जानकारी मिली थी। कोलकाता एसटीएफ ने 11 सितंबर की रात 12 बजे सहारनपुर मंडी कोतवाली क्षेत्र के एक मदरसे में छापा मारा और हसनत को गिरफ्तार कर लिया।

    आतंकी तैयार करने की थी जिम्मेदारी

    भूमिगत होने के बाद से हसनत मंडी कोतवाली क्षेत्र के इस मदरसे में रह रहा था। उसका काम नए आतंकी तैयार करना और फंड का इंतजाम करना था। नकली नोट के काम में भी वह लिप्त था। हसनत बंगाल के अवैध मदरसों के संपर्क में था। इन मदरसों का संपर्क सहारनपुर में चल रहे कुछ अवैध मदरसों से भी निकला है। हसनत की सीडीआर के आधार पर कोलकाता एसटीएफ कभी भी सहारनपुर या आसपास जिलों में छापा मार सकती है।

    देवबंद एसटीएफ से भी नहीं किया गया संपर्क

    कोलकाता एसटीएफ ने देवबंद में एसटीएफ प्रभारी सुधीर उज्जवल से भी कोई संपर्क नहीं किया। उनकी टीम आई और रात करीब 12 बजे आतंकी हसनत को उठाकर ले गई। एसएसपी विपिन ताडा का कहना है कि स्थानीय पुलिस से भी कोलकाता पुलिस ने कोई संपर्क नहीं किया। उनका कहना है कि एसटीएफ किसी आतंकी को ले गई है, यह उनकी जानकारी में नहीं है।

    यह भी पढ़ें : Terrorist Arrested: सहारनपुर और देवबंद बना आतंकियों के लिए मुफीद ठिकाना, यह बड़ी वजह आई सामने

    comedy show banner
    comedy show banner