Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में अब बुलडोजर से तोड़ी जाएगी 'अजगर की सुरंग'! अधिकारी भी रहेंगे मौजूद, लोग बोले- 30 फुट से लंबा है सांप

    Updated: Wed, 12 Feb 2025 04:35 PM (IST)

    मेरठ के शास्त्रीनगर में सोमवार को सीसीटीवी में हिरण दिखा लेकिन अब तक नहीं मिला। उधर जागृति विहार में सोमवार को 12 फुट लंबा अजगर पकड़ा गया लेकिन मंगलवार को 30 फुट लंबा दूसरा अजगर देखा गया। वन विभाग का मानना है कि अजगर सुरंग में छिपा है जिसे बाहर निकालने के लिए बुधवार को जेसीबी लगाई जा सकती है।

    Hero Image
    यूपी में अब बुलडोजर से तोड़ी जाएगी 'अजगर की सुरंग'! - जागरण ग्राफिक्स

    जागरण संवाददाता, मेरठ। वन विभाग की चार टीमों को शहर में आए हिरण और अजगर ने छका रखा है। दो दिन बीत गए... हिरण नहीं मिला है। सोमवार को एक अजगर पकड़ा गया था... मंगलवार को एक और निकल आया। मंगलवार को दिनभर वन विभाग की टीम शास्त्रीनगर के ई-ब्लाक में हिरण और जागृति विहार के सेक्टर दो में अजगर की तलाश करती रही। वहीं अजगर के न मिलने पर जागृति विहार के लोगों ने हंगामा किया। उनका कहना था कि अजगर एक लंबी सुरंग में छिपा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार सुबह करीब छह बजे शास्त्रीनगर के ई-ब्लाक निवासी नवीन चिकारा के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरों में एक हिरण दिखा था। वन विभाग की टीम ने हिरण की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। शास्त्रीनगर के पीछे काफी घना जंगल है, इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि हिरण जंगल की तरफ निकल गया होगा। उधर, सोमवार को जागृति विहार के सेक्टर दो में लोगों ने एक अजगर को देखा था।

    जागृति विहार के सेक्टर-दो में सोमवार को निकले अजगर को पकड़ती वन विभाग की टीम। सौ. कालोनीवासी

    वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और 12 फुट लंबे अजगर को पकड़कर हस्तिनापुर के जंगल में छोड़ दिया था। मंगलवार की दोपहर जागृति विहार के लोगों ने फिर से एक अजगर देखा, जिसे लगभग 30 फुट लंबा बताया जा रहा है। संजय चौहान और मोहन सिंह के नेतृत्व में वन विभाग की दो टीमें जागृति विहार में पहुंची, लेकिन अजगर को तलाश नहीं कर पाई।

    जागृति विहार के सेक्टर दो में अजगर को पकड़ने के लिए दवाई के साथ वन विभाग की टीम। सौ. वन विभाग

    सुरंग में छिपा है अजगर, दवाई की गंध से भी नहीं आ रहा बाहर

    वन विभाग के वन क्षेत्रीय अधिकारी रविकांत चौधरी का कहना है कि जागृति विहार में अजगर एक लंबी सुरंग में छिपा है। मंगलवार को उसे निकालने के लिए दवाइयों का प्रयोग किया गया, ताकि वह गंध से बाहर आ जाए, लेकिन वह नहीं आया। जरूरत पड़ी तो बुधवार को जेसीबी से सुरंग खोदकर अजगर को बाहर निकाला जाएगा।

    ये भी पढे़ं - 

    दूल्हे को शादी में मिली थी कार, जैसे ही घर से बाहर निकाली तो लोग मचाने लगे शोर; गेट खोलते ही उड़े होश