Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूल्हे को शादी में मिली थी कार, जैसे ही घर से बाहर निकाली तो लोग मचाने लगे शोर; गेट खोलते ही उड़े होश

    मेरठ के लड़पुरा में निकाह के दौरान मिली कार से दूल्हे तालिब ने गलती से अपनी पांच वर्षीय भांजी ईनाया को कुचल दिया। घायल बच्ची को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। तेज रफ्तार और ब्लूटूथ के इस्तेमाल के कारण हादसा हुआ। परिवार ने पोस्टमार्टम और कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव सौंप दिया और मामला शांत कर दिया गया।

    By sushil kumar Edited By: Aysha Sheikh Updated: Wed, 12 Feb 2025 03:43 PM (IST)
    Hero Image
    शादी में मिली कार में सवार होकर दूल्हे ने भांजी को कुचला - प्रतीकात्मक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, मेरठ। भावनपुर के लड़पुरा में निकाह में मिली कार में सवार होकर दूल्हे ने पांच साल की बच्ची को कुचल दिया। खून से लथपथ अवस्था में बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उसके बाद शादी की खुशियां गम में बदल गई। मृतक बच्ची रिश्ते में दूल्हे की भांजी थी।  सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवार ने पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया। साथ ही पुलिस कार्रवाई से भी हाथ खींच लिए। पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव परिवार को सौंप दिया। सोमवार को लड़पुरा निवासी तालिब का निकाह मवींपुरा में हुआ था। उसके निकाह में परीक्षितगढ़ के बहादरपुर से पांच वर्षीय रिश्ते की भांजी ईनाया पुत्री बिलाल भी आई हुई थी।

    दहेज में मिली थी कार

    तालिब के निकाह में उसे दहेज में कार मिली थी। बारात के गांव लड़पुरा स्थित घर लौटने पर मंगलवार की दोपहर तालिब ने घर से कार को निकाला। तालिब ने कानों पर ब्लूटूथ लगा रखी थी। तेज आवाज में कार के अंदर गाने चल रहे थे। घर से उसने तेजगति से कार को निकाला। तब सड़क पर खेल रही ईनाया को टक्कर लग गई। उसके बाद ईनाया के ऊपर से कार उतारकर आगे निकल गई।

    सड़क पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया। तब तालिब ने कार को पीछे हटा दिया। पीछे हटाते समय कार का पहिया बच्ची के ऊपर से उतर गया। उसके बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। तत्काल ही बच्ची को उठाकर उसी कार में डाला गया। उसके बाद गंगानगर स्थित निजी अस्पताल में ले गए, जहां पर डाक्टर ने उपचार के दौरान बच्ची को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की तरफ से मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।

    इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने क्या बताया? 

    इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद परिवार ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया। उसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर शव परिवार को सौंप दिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि परिवार ने मुकदमे के लिए भी तहरीर नहीं दी है। दरअसल, आरोपित दूल्हा भी बच्ची का रिश्ते में मामा लगता है। इसलिए परिवार के लोगों ने मामले को शांत कर दिया।

    ये भी पढे़ं - 

    टूट गया है पुल, अब दिल्ली जाने के लिए इन रास्तों का करें इस्तेमाल; मेरठ में डायवर्जन लागू