Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरनगर में आबकारी विभाग के उप निरीक्षक ने की आत्महत्या, मेरठ में लापता छात्र का शव पेड़ से लटका मिला

    By Jagran NewsEdited By: Parveen Vashishta
    Updated: Fri, 28 Oct 2022 12:36 AM (IST)

    आगरा निवासी आबकारी विभाग के उप निरीक्षक अशोक कुमार की मुजफ्फरनगर जिले में तैनाती थी। वह अपने कमरे में सोए थे। सुबह कमरे से बाहर नहीं आने पर स्टाफ को शक हुआ और पुलिस को सूचना दी गई।

    Hero Image
    मुजफ्फरनगर में आगरा निवासी उप निरीक्षक ने आत्महत्या की

    मुजफ्फरनगर, जागरण संवाददाता। उत्तम शुगर मिल खाईखेडी में अपने कमरे में आबकारी विभाग के उप निरीक्षक ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। 

    आगरा निवासी थे उप निरीक्षक 

    पुरकाजी प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर बौद्ध ने बताया कि आगरा के आवास विकास सिकंदरा निवासी अशोक कुमार (55) पुत्र हरि सिंह देर रात कमरे में सोए थे। सुबह दस बजे तक कमरे से बाहर नहीं आने पर स्टाफ को शक हुआ। काफी प्रयास के बाद भी दरवाजा नहीं खुलने से मौके पर अन्य कर्मचारियों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खुलवाया। वहां पंखे से लटका शव मिला।   शव को नीचे उतारा गय। आगरा में स्वजन को मामले की जानकारी दी गई। गुरुवार शाम को स्वजन के आने पर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। प्रभारी निरीक्षक  ने बताया कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्‍होंने बताया कि गत जुलाई में अशोक कुमार यहां तैनाती हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    - - 

    लापता छात्र का शव चौकी के पीछे पेड़ से लटका मिला

    मेरठ, जागरण संवाददाता। सरधना क्षेत्र के मुल्हेड़ा से लापता छात्र का शव गुरुवार को मुल्हेड़ा पुलिस चौकी के पीछे वन विभाग के जंगल में पेड़ से लटका हुआ मिला। पुलिस का दावा है कि 73 हजार का कर्ज होने पर पिता ने युवक को डांट दिया था इसलिए उसने फांसी लगाकर जान दे दी। 

    यह है मामला 

    मुल्हेड़ा निवासी वकील राणा ने बताया कि उनके मुंहबोले भतीजे सुल्तान पुत्र बिल्लू के मोबाइल पर बीते दिनों मैसेज आया था। वह ठगी वाले मैसेज के झांसे में आ गया। उसने दो लोगों से 73 हजार रुपये उधार लेकर ठग को आनलाइन ट्रांसफर कर दिए। सोमवार को दोनों लोग घर पर आए और बिल्लू को 73 हजार रुपये सुल्तान द्वारा उधार लेने के बारे में बताया। इस पर बिल्लू ने सुल्तान को फोन कर कारण पूछा था। सुल्तान ने गलती मानी थी और घर आने की बात कही थी, लेकिन शाम को उसका फोन बंद हो गया। अगले दिन मंगलवार को स्वजन थाने पहुंचे। उन्होंने गुमशुदगी की तहरीर दी थी। 

    जंगल में दिखाई दिया शव 

    गुरुवार को कुछ ग्रामीण मुल्हेड़ा पुलिस चौकी के पीछे जंगल में गोबर पाथने के लिए गए। तभी उन्हें शव दिखाई दिया। स्वजन के रोष जताने की सूचना पर सीओ आरपी शाही मौके पर पहुंच गए। पुलिस शव ले जाने लगी तो महिलाओं व ग्रामीणों ने शव को गाड़ी से उतारकर सड़क पर रख दिया और अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़ गए। सीओ व ग्रामीणों के समझाने पर स्वजन मान गए। स्वजन ने बताया कि सुल्तान मुल्हेड़ा में स्थित एक इंटर कालेज में कक्षा-11 में पढ़ता था। वह पांच बहन-भाइयों में सबसे छोटा था।