Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिलिए टाइगर श्राफ को ट्रेनिंग देने वाले मेरठ के एमएमए फाइटर ध्रुव चौधरी से, फिल्‍मों में निभाते हैं विलेन का किरदार

    By Parveen VashishtaEdited By:
    Updated: Sun, 31 Jul 2022 07:50 AM (IST)

    Tiger Shroff मेरठ में शनिवार को दो दिवसीय किक बाक्सिंग प्रतियोगिता शुरू हुई। इसका शुभारंभ देश के जाने-माने मिक्स मार्शल आर्ट खिलाड़ी ध्रुव चौधरी ने किया। वह मुम्‍बई में अभिनेता टाइगर श्राफ से जुड़े हैं और उन्‍हें प्रशिक्षण देते हैं।

    Hero Image
    अभिनेता टाइगर श्राफ के साथ मेरठ के ध्रुव चौधरी

    मेरठ, जागरण संवाददाता। मार्शल आर्ट्स को आत्मसात करने वाले मेरठ के अंतरराष्ट्रीय मिक्स मार्शल आर्ट फाइटर ध्रुव चौधरी मुंबई में अभिनेता टाइगर श्राफ को प्रशिक्षण देते हैं। वह टाइगर श्राफ के साथ उनकी कुछ फिल्मों में विलेन का किरदार निभाते हुए टाइगर से फाइट भी कर चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाइगर श्राफ और उनकी बहन मिलकर देश में मैट्रिक्स ट्रेनिंग एंड फिटनेस सेंटर की शृंखला शुरू कर रहे हैं। ध्रुव ने बताया कि जल्द ही गुड़गांव में सेंटर खुलने वाला है। अगले साल मेरठ में शुरू करने की तैयारी है। शनिवार को ध्रुव कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुरू हुई प्रदेश स्तरीय किक बाक्सिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ करने पहुंचे थे। 

    भतीजी को देख कर हुई शुरुआत

    ध्रुव ने बताया कि एक दिन भतीजियों को लेकर मार्शल आर्ट्स क्लास लेकर गया। देख कर अच्छा लगा तो प्रशिक्षण किया। उसके बाद मार्शल आर्ट्स के अलग-अलग खेल में प्रशिक्षण लेते हुए मिक्स मार्शल आर्ट्स का फाइटर बना। टाइगर श्राफ से 2018 में मुलाकात हुई। टाइगर की एमएमए टीम बेंगलुरु टाइगर्स का टीम कैप्टन बनने के बाद ध्रुव और टाइगर में करीबी बढ़ी और अब पारिवारिक संबंध है। 

    साथ में करते हैं ट्रेनिंग

    ध्रुव बताते हैं कि वह टाइगर को प्रशिक्षण देने के साथ ही उनके साथ खुद भी ट्रेनिंग करते हैं। ध्रुव अभी भी एमएमए फाइट करते हैं। जून में ही दिल्ली में एक फाइट खेली। उन्होंने बताया कि टाइगर हर फिल्म में नया एक्शन करना चाहते हैं, जिसमें ध्रुव और उनकी टीम लगातार कुछ नया करने की कोशिश करते रहते हैं। ध्रुव ने बागी दो व तीन में विलेन के किरदार निभाते हुए टाइगर के साथ फाइट भी की। बताया कि टाइगर की गणपत पूरी तरह से मार्शल आर्ट्स पर ही आधारित फिल्म होगी। ब्रदर सुल्तान जैसी फिल्मों ने देश में एमएमए को प्रचलित किया है।

    खेल में निरंतरता जरूरी है

    सीनियर और मास्टर किक बाक्सिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ ध्रुव चौधरी और श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुनील भराला ने किया। ध्रुव ने खिलाड़ियों से कहा कि खेलों में सफलता निरंतरता से ही मिलती है। इसलिए खिलाड़ियों को असफलता मिलने पर अपना खेल छोड़कर दूसरे खेल में नहीं जाना चाहिए। शनिवार को फाइट में 67 किलो लो-किक में ऋषभ कांत, 79 किलो प्वाइंट फाइट में वकींद्र और 50 किलो किक लाइट में नेहा रंजन विजेता रहीं।