पुलिस चौकी की छत पर पतंग लूटने पहुंची बालिका की करंट से मौत, दारोगा गोद में उठाकर अस्पताल ले गए, लेकिन नहीं बची जान
चाइनीज मांझे से युवक की मौत के बाद पुलिस छापेमारी व मांझा पकड़ने का ढोल पीट रही है लेकिन सोमवार को पुलिस चौकी की छत पर दर्दनाक हादसा हुआ। एचटी लाइन के मांझे में उतरे करंट की चपेट में आकर 10 वर्षीय बालिका की मौत हो गई। वह बुढ़ाना गेट पुलिस चौकी की छत पर कटी पतंग उतारने पहुंची थी।

जागरण संवाददाता, मेरठ। बुढ़ाना गेट चौकी की छत पर कटी पतंग को उठाने पहुंची 10 वर्षीय बालिका को हाइटेंशन लाइन से करंट लगने पर मौत हो गई। चाइनीज मांझा बालिका के शरीर पर लिपट गया था, जो हाइटेंशन लाइन से टकरा गया।
उसके बाद बालिका के कपड़ों और शरीर से धुआं उठने लगा। उसके सभी कपड़े चलकर कोयला बन गए। हालांकि तत्काल ही छत पर चढ़कर चौकी इंचार्ज अजय कुमार गोद में उठाकर जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
हरदोई के बंजारे पूरवा महोलिया शेओपर के रहने वाले हरफूल का परिवार सदर बाजार में सीता माता मंदिर के समीप झुग्गी डालकर रहता हैं। हरफूल की पत्नी अनीशा और छह बजे हैं, उनमें से दस साल की शैरीन दूसरे नंबर की थी। पिछले छह साल से यह परिवार मेरठ में ही भीख मांगकर परिवार का पालन कर रहा है।
हनुमान मंदिर के बाहर भीख मांग रहे थे
सोमवार को औघड़नाथ मंदिर के पास से सुबह भीख मांगने के बाद दोपहर को बुढ़ाना गेट स्थित श्री हनुमान मंदिर के बाहर बैठकर भीख मांग रहे थे। इसी बीच शैरीन खेलते खेलते बुढ़ाना गेट चौकी के पास पहुंच गई। उसके सामने पतंग कट कर बुढ़ाना गेट चौकी पर गिर गई। पास के मकान की सीढ़ी से शैरीन पुलिस चौकी की छत पर चली गई। चौकी के ऊपर से हाइटेंशन लाइन गुजर रही हैं। पतंग को निकालते समय शैरीन चाइनीज मांझे में लिपट गई। पतंग खींचते समय मांझा हाइटेंशन लाइन से टकरा गया। उसके बाद चौकी की छत से धुआं उठने लगा।
चौकी के बाहर जमा लोगों की भीड़।
धुआं देखकर लोगों ने दी पुलिस को सूचना
सड़क पर जाते लोगोंं ने धुआं देखकर पुलिस को सूचना दी। वहां मौजूद चौकी प्रभारी अजय कुमार छत पर पहुंचे। वहां पर झुसली अवस्था में शैरीन पड़ी हुई थी। उसके कपड़े जलकर कोयला बने हुए थे। शरीर की त्वाचा उतर चुकी थी। तत्काल ही चौकी प्रभारी ने मांझा को हटाकर शैरीन को उठाया और जिला अस्पताल ले गए। डाक्टरों ने तत्काल ही उसे मृत घोषित कर दिया। इसी बीच बड़ी संख्या में चौकी के समीप व्यापारी एकत्र हो गए।
बुढ़ाना गेट पुलिस चौकी की छत पर जांच करके जीने से नीचे उतरते एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह। जागरण
पड़ोसी मकान की सीढ़ी से बालिका चौकी की छत पर पहुंच गई। उसके बाद हाइटेंशन लाइन से करंट लगने से बालिका की मौत हो गई है। यह परिवार हरदोई का रहने वाला है, जो पिछले काफी दिनों से मेरठ में रहता है। डाक्टर विपिन ताडा, एसएसपी
व्यापारियों ने हाइटेंशन लाइन हटाने की मांग की
व्यापारियों ने चौकी और मकानों से गुजर रही हाइटेंशन लाइन को हटाने की मांग की। घटना के बाद भी बिजली विभाग के कर्मचारियों के नहीं पहुंचने पर लोगों ने हंगामा कर दिया। इसी बीच बालिका को ढूंढते हुए उसके माता पिता भी पहुंच गए। तत्काल ही शव का पंचनामा भर दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।