मां के 'शर्मनाक खेल' से हारी नेशनल खिलाड़ी, NGO से मांगी मदद - बचा लो, मेरी जिंदगी नर्क बना देंगे
मेरठ की एक नेशनल खिलाड़ी से जुड़ा सनसनीखेज और शर्मसार कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। यह होनहार महिला खिलाड़ी अपने ही परिवार के चाल-चरित्र के जाल म ...और पढ़ें

मेरठ, [योगेंद्र सागर] । मेरठ की एक राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी से जुड़ा सनसनीखेज और शर्मसार कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। यह होनहार महिला खिलाड़ी अपने ही परिवार के चाल-चरित्र के जाल में उलझ गई है। करीब तीन साल से अपनों के बीच रहकर प्रताड़ना झेल रही इस खिलाड़ी ने खुद को बचाने के लिए अब मेरठ के एक एनजीओ से मदद मागी है। वहीं, एनजीओ ने जागरण संवाददाता को सारे घटनाक्रम से अवगत कराया है।
तीन साल से चल रहा है यह सब
शहर के एक कॉलेज की यह छात्रा नेशनल खिलाड़ी है। उसने एनजीओ को जानकारी दी कि उसकी मां अपने एक परिचित के साथ मिलकर देह व्यापार व ब्लैकमेलिंग के धंधे में लिप्त है। घर पर दिन-रात पराए मर्दों का आना-जाना लगा रहता है। यह सब करीब तीन वर्षों से चल रहा है। कई बार मां की हरकतों का विरोध किया, लेकिन धंधे से जुड़े लोगों ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें - नेशनल खिलाड़ी का शोषण मामला : कमरे में करतूत,पर्दे के पीछे कैमरा और फिर ब्लैकमेलिंग शुरू
मां देह व्यापार में धकेलना चाहती है
पीड़िता ने बताया कि उसकी मां उसे भी देह व्यापार में धकेलना चाहती है।
भाई ने भी किया था दुष्कर्म का प्रयास
पीड़िता ने बताया कि उसका भाई भी मां का ही साथ देता है। उसने घर में चल रही करतूतों का विरोध किया तो भाई ने भी उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया।

मां के सहयोगी ने बनाई वीडियो
हालांकि, उसने भविष्य में मुंह न खोलने का वादा कर खुद को बचाया। प्रताड़ना का दंश झेल रही खिलाड़ी के हाथ कुछ वीडियो क्लिप लगी हैं, जिन्होंने मां की करतूत खोल दी है। एनजीओ को वीडियो सौंपते हुए खिलाड़ी का सिर भी झुक गया। उसने बताया कि उसकी मां एक व्यक्ति के साथ मिलकर हनी ट्रैप बिछाती है। मां जाल में फंसाकर आपत्तिजनक अवस्था में आती है और उसका सहयोगी वीडियो बनाकर बाद में ब्लैकमेल करता है।
बचा लीजिए वरना मेरी जिंदगी नर्क बना देंगे
खिलाड़ी ने बताया कि देह व्यापार के धंधे से जुड़ी उसकी मां के सहयोगी ने उस पर भी बुरी नजर डाली। बाद में कहा कि वह अपने बेटे से उसकी शादी कराएगा। शादी के बाद बेटे के साथ-साथ वह भी उसे इस्तेमाल करेगा। खिलाड़ी ने मदद मागी कि उसे बचा लीजिए, नहीं तो ये लोग उसकी जिंदगी नर्क बना देंगे।
इनका कहना है
पीड़ित खिलाड़ी ने हमारे एनजीओ से मदद मांगी है। पीड़िता व उसकी साथी खिलाड़ियों ने सबूत भी जुटाए हैं। पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए कानून के जानकारों से मदद ली जा रही है। शुक्रवार को पीड़िता के साथ हम पुलिस अधिकारियों के पास जाएंगे और इस संबंध में शिकायत पत्र देंगे।
- जूही त्यागी, अध्यक्ष, यथार्थ के सारथी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।