Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षक की पिटाई से 9वीं के छात्र के कान का पर्दा फटा, पिता ने फोन पर प्रिसिंपल से कर दी गालीगलौज; ऑडियो वायरल

    Updated: Mon, 26 Aug 2024 10:10 PM (IST)

    यूपी के मेरठ जिले के एक कॉलेज में शिक्षक की पिटाई से कक्षा 9वीं के छात्र का कान का पर्दा फट गया। पिता ने प्रधानाचार्य को फोन पर गाली-गलौज कर दी और धमकी दी जिसका ऑडियो वायरल हो गया। पीड़ित पिता ने प्रधानाचार्य और शिक्षक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। छात्र को बुखार के कारण काम पूरा नहीं होने पर पिटाई का आरोप है।

    Hero Image
    शिक्षक की पिटाई से छात्र के कान का पर्दा फटा (प्रतिकात्मक फोटो)

    जागरण संवाददाता, मेरठ। गांव पचपेड़ा-लडपुरा मार्ग पर स्थित अनुपमा इंटर कॉलेज में शिक्षक की पिटाई से कक्षा नौवीं के छात्र के कान का पर्दा फट गया। बेटे के कान का पर्दा फटने से गुस्साएं पिता ने प्रधानाचार्य के साथफोन पर गाली-गलौज कर दी। जिसका ऑडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया। वहीं, पीड़ित पिता ने सोमवार को प्रधानाचार्य व एक शिक्षक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुखार आने से नहीं जा पाया कॉलेज

    इस कॉलेज में खोंजापुर निवासी योगेंद्र उर्फ बब्बू प्रधानाचार्य है। गांव भावनपुर निवासी संदीप पुत्र अभयराम ने बताया कि उसका बेटा अनुपमा इंटर कॉलेज में कक्षा नौवीं में पढ़ता है। बेटे को कई दिनों से बुखार आ रहा था, जिस कारण वह कॉलेज नहीं जा पाया। तबीयत ठीक हाेने पर जब वह कॉलेज पहुंचा तो शिक्षक श्रीपाल ने स्कूल का काम पूरा नहीं होने के बारे में पूछा। जिस पर बेटे ने बुखार होने के कारण काम पूरा नहीं होने की बात कही।

    पिटाई करने से फट गया कान का पर्दा

    आरोप है कि काम पूरा नहीं होने पर शिक्षक श्रीपाल व प्रधानाचार्य योगेंद्र सिंह ने बेटे की पिटाई कर दी जिससे उसके कान का पर्दा फट गया। कान में दर्द होने पर पिता उसे लेकर चिकित्सक के पास पहुंचा तो उसने पर्दा फटा होने की बात कही। जिस पर गुस्साएं

    संदीप ने प्रधानाचार्य के साथ फोन पर गाली-गलौज करते हुए भुगत लेने की धमकी दें डाली। गाली-गलौज का आडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। सोमवार को पीड़िता पिता ने प्रधानाचार्य और शिक्षक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

    यह भी पढ़ें- मेरठ में भांजी को सगे मामा से हो गया प्यार, साथ रहने की जिद पर अड़ी- जमकर चले लाठी डंडे

    एसएसपी से मिलेंगें शिक्षक संघ के पदाधिकारी

    इस संबंध में प्रधानाचार्य योगेंद्र सिंह का कहना है कि छात्र के साथ कोई मारपीट नहीं की है। स्कूल का काम पूरा नहीं होने पर शिक्षक ने बस उसे डांटा है। छात्र के पिता ने उनके साथ फोन पर गाली-गलौज की है, उसकी आडियो उनके पास है। वह मंगलवार को शिक्षक संघ के पदाधिकारियों के साथ एसएसपी से मिलकर छात्र के पिता की शिकायत करेंगे।

    छात्र के साथ शिक्षक के द्वारा मारपीट की जानकारी मिली है। छात्र का मेडिकल कराया जाएगा। उसके बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी।

    -नवीना शुक्ला, सीओ सदर देहात।

    यह भी पढ़ें- '20 हजार दूंगा मेरे ऑफिस में आकर फायरिंग कर देना', पुलिस से बोला- सबक सिखाने के लिए उठाया यह कदम