Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    '20 हजार दूंगा मेरे ऑफिस में आकर फायरिंग कर देना', पुलिस से बोला- सबक सिखाने के लिए उठाया यह कदम

    Updated: Mon, 26 Aug 2024 09:19 PM (IST)

    UP Crime News in Hindi वहीं अब पूछताछ के दौरान पुलिस को विनोद पर ही शक हुआ। पुलिस ने विनोद और फुटेज में दिखाई दिए अंकित को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने पूरी सच्चाई बयां कर दी। विनोद ने पुलिस को बताया कि निशांत को झूठे केस में फंसाने के लिए षड्यंत्र रचा था।

    Hero Image
    पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है।

    जागरण संवाददाता, मोदीपुरम। प्रापर्टी डीलर के दफ्तर पर रविवार को हुई फायरिंग मामले का कंकरखेड़ा पुलिस ने 24 घंटे में ही राजफाश कर दिया। प्रापर्टी डीलर ने अपने विपक्षी को फंसाने के लिए तीन लोगों को 20 हजार रुपये देकर फायरिंग कराई थी। पुलिस ने प्रापर्टी डीलर सहित छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्लॉट को लेकर हुआ था विवाद

    कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के योगीपुरम निवासी विनोद कुमार प्रापर्टी डीलिंग का काम करता है। रविवार सुबह विनोद और पास में ही रहने वाले प्रापर्टी डीलर निशांत के बीच एक प्लाट को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद दोपहर में विनोद के दफ्तर पर बाइक सवार तीन हमलावरों ने फायरिंग कर दी थी। विनोद ने निशांत व अज्ञात हमलावरों पर गोली चलाने का आरोप लगाकर केस दर्ज कराया था।

    झूठे केस में फंसाने को लेकर रची साजिश

    पूछताछ के दौरान पुलिस को विनोद पर ही शक हुआ। पुलिस ने विनोद और फुटेज में दिखाई दिए अंकित को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने पूरी सच्चाई बयां कर दी। विनोद ने पुलिस को बताया कि निशांत को झूठे केस में फंसाने के लिए षड्यंत्र रचा था।

    प्रापर्टी डीलर विनोद ने बताया कि भाड़े पर हमलावरों को लाने की जिम्मेदारी अंकित कुमार निवासी शोभापुर को सौंपी थी। इसके लिए अंकित को 10 हजार रुपये दिए थे। अंकित ने वसीम निवासी मोहल्ला बिजौलिया, खड़ौली को विनोद से मिलवाया।

    वसीम और विनोद के बीच 20 हजार रुपये में फायरिंग कराने का सौदा तय हो गया। इंस्पेक्टर योगेश शर्मा ने बताया कि वसीम ने अपने साथी अनस निवासी सतवाई थाना रोहटा, अभिषेक व हर्ष निवासीगण रोहटा रोड थाना कंकरखेड़ा को फायरिंग करने के लिए तैयार किया था।