Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SIR: इस तारीख तक भरकर बीएलओ को दे दें गणना प्रपत्र, वरना कट जाएगा नाम

    Updated: Thu, 27 Nov 2025 07:56 AM (IST)

    विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत मतदाता 28 नवंबर तक सभी गणना प्रपत्र भरकर अपने बीएलओ को सौंप दें। प्रपत्र भरकर वापस न देने पर मतदाता का नाम सूची से कट जाएगा। अधिकारियों ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे अंतिम तिथि का पालन करें ताकि उनका नाम मतदाता सूची में बना रहे।

    Hero Image

    प्रतीकात्मक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, मेरठ। विधानसभा की मतदाता सूचियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत मतदाताओं से प्राप्त भरे हुए गणना प्रपत्रों को बीएलओ एप के माध्यम से डिजिटलाइज्ड किया जा रहा है। यह एप ओवरलोड होने से प्रक्रिया में समय लग रहा है, जिससे बीएलओ परेशान हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह ने कहा कि मतदाता 28 नवंबर तक सभी गणना प्रपत्र भरकर अपने बीएलओ को सौंप दें। प्रपत्र भरकर वापस न देने पर मतदाता का नाम सूची से कट जाएगा। पुन: नाम शामिल कराने के लिए मतदाता को लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा।

    जिलाधिकारी ने बताया कि बुधवार रात 8 बजे तक जनपद में कुल 26.99 लाख मतदाताओं में से 11.24 लाख के गणना प्रपत्र ऑनलाइन फीड किए गए, जो मात्र 41.66 प्रतिशत है। बताया कि एसआईआर के संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ गुरुवार को विकास भवन में बैठक होगी।

    परिवार का एक ही सदस्य कर सकता है सभी प्रपत्रों पर हस्ताक्षर

    डीएम ने बताया कि जरूरी नहीं है कि परिवार के सभी सदस्य अपने प्रपत्र पर हस्ताक्षर करें। एक परिवार के सभी प्रपत्रों को सही तरीके से भरकर एक ही सदस्य उन पर हस्ताक्षर करके जमा करा सकता है लेकिन सूचनाएं सही होनी चाहिए।

    यह भी पढ़ें- मेरठ में प्रॉपर्टी विवाद में रिश्तों का खून, छोटे भाई ने बड़े भाई को चाकू मारकर उतारा मौत के घाट