बिजनौर में ग्राम विकास अधिकारी की आइडी हैक करके बना दिए फर्जी प्रमाण पत्र
बिजनौर के ग्राम विकास अधिकारी की जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा संचालित पोर्टल से दी गई आइडी हैकरों ने हैक कर ली। मुख्यमंत्री कार्यालय में पूछताछ के बाद पता लगा। पिछले 20 दिनों से आइडी खुलने में हो रही थी परेशानी।

बिजनौर, जागरण संवाददाता। स्योहारा ब्लाक की ग्राम पंचायत अमीरपुर के ग्राम विकास अधिकारी की जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा संचालित पोर्टल से दी गई आइडी हैकरों ने हैक कर ली। इतना नहीं ही हैकरों ने इस आइडी से 211 फर्जी प्रमाण पत्र भी जारी कर दिए। आइडी हैक होने का पता लगने पर ग्राम विकास अधिकारी ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए आइडी बंद करने का प्रार्थना भेज दिया है। साथ ही पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
तकनीकि खामी सोचकर कई दिन किया इंतजार
अमित कुमार स्योहारा ब्लाक की ग्राम पंचायत अमीरपुर के ग्राम विकास अधिकारी के रूप में तैनात हैं। गुरुवार को अमित थाना स्योहारा पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी। अमित के मुताबिक उन्हें ग्राम पंचायत स्तर पर जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा संचालित सीआरएस पोर्टल के माध्यम से आइडी व पासवर्ड जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि यह आइडी वर्ष 2020 में जारी हुई थीं, जबकि उन्होंने वर्ष 2021 में अमीरपुर में ज्वाइन किया था। अमित के मुताबिक पांच जुलाई के बाद से पोर्टल पर उनकी आइडी नहीं खुल रही थी। पहले उन्होंने कोई तकनीकी खामी होने की सोची और कई दिनों तक इंतजार करते रहे।
मामले की जांच शुरू
अमित कुमार ने बताया कि 25 जुलाई तक आइडी ना खुलने पर उन्होंने लखनऊ में मुख्यमंत्री कार्यालय में पोर्टल से संबंधित अधिकारियों से पूछताछ की और आइडी ना चलने की बात कही। लेकिन वहां पर जांच करने पर अधिकारी ने बताया कि उनकी आइडी चालू है और बीते 20 दिनों में उससे 211 प्रमाण पत्र जारी हो चुके हैं। इसके बाद ही अमित को अपनी आइडी हैक होने का पता लगा। उन्होंने उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर तुरंत आइडी बंद करने और पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष स्योहारा राजीव चौधरी ने बताया कि इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।