हनुमान मंदिर की मूर्ति तोड़ी, हंगामा
मेरठ : परतापुर के गांव बहादरपुर में शरारती तत्वों ने हनुमान जी की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया। शुक
मेरठ : परतापुर के गांव बहादरपुर में शरारती तत्वों ने हनुमान जी की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया। शुक्रवार शाम जानकारी मिलते की ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। लोगों ने आक्रोश जताते हुए जमकर हंगामा काटा। सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने नई मूर्ति लगाने व आरोपी को पकड़ने का आश्वासन देकर मामला शांत किया।
गांव के बाहर प्राथमिक स्कूल के सामने शिवमंदिर है। मंदिर के बरामदे में हनुमान जी का मंदिर है। शुक्रवार को पुजारी शेरदास मंदिर में नहीं थे। देर शाम साढ़े सात बजे ग्रामीणों को सूचना मिली कि बरामदे में स्थापित हनुमान जी की मूर्ति तोड़ दी गई है। खबर गांव में आग की तरह फैल गई। सैकड़ों ग्रामीण मंदिर पर पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर एसपी सिटी, सीओ ब्रह्मापुरी व एसओ परतापुर मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। घटना की जांच पड़ताल की। इस दौरान लोगों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। अफसरों ने शनिवार को मूर्ति स्थापित करने व जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत किया। पूर्व ग्राम प्रधान रामभजन ने बताया कि इसके पीछे शरारती तत्वों का हाथ है। मंदिर गांव के बाहरी हिस्से में हैं। इस रोड से विशेष संप्रदाय के पशु व्यापारी निकलते हैं। शायद ऐसे ही लोगों ने यह हरकत की है। वहीं पुलिस शरारती तत्वों का हाथ मानकर चल रही है।
--------------------
शनिवार मूर्ति स्थापित की जाएगी। घटना के पीछे किसी शरारती तत्वों का हाथ है। उसकी तलाश की जा रही है।
- विजय प्रताप यादव, सीओ ब्रह्मापुरी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।