किसानों को बोरिंग के लिए अनुदान दे रही योगी सरकार, आसानी से कर सकेंगे अपनी फसलों की सिंचाई
cm minor irrigation scheme मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना मऊ जनपद के किसानों के लिए संजीवनी साबित हो रही है। इस योजना के तहत सरकार किसानों को अनुदान पर ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, मऊ। मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना जनपद के किसानों के लिए संजीवनी साबित हो रही है। इस योजना के तहत सरकार किसानों को अनुदान पर बोरिंग करवा रही है। सामान्य किसानों को 70 व अनुसूचित जाति के किसानों को 90 प्रतिशत अनुदान अंशदान दिया जा रहा है। इससे किसानों के खेतों की सिंचाई का झंझट खत्म हो जाएगा और वह आसानी से अपनी फसलों की सिंचाई कर सकेगा। इससे देश व प्रदेश के किसान जहां समृद्ध होंगे और देश की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
जनपद में उथले बोरिंग के लिए शासन की तरफ से 2300 का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। विभाग के पोर्टल पर अब तक 5405 आवेदन आ चुके हैं। अभी किसान आवेदन कर सकते है। इस बार वंचित रहने वाले किसानों को अगले सत्र में बोरिंग के लाभ से लाभान्वित किया जाएगा।
इस साल लक्ष्य से अधिक किसानों ने किया आवेदन
बाेरिंग में आए खर्च में करीब कुछ अंश ही किसान को चालान के माध्यम से जमा कराना पड़ा। इसके बाद विभाग बोरिंग करवाएगा। विभाग की मानें तो पिछले वर्ष 3000 किसानों के बोरिंग का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इसके तहत सभी किसानों को लाभान्वित किया गया था। कोई भी आवेदन पेडिंग नहीं था। इस वर्ष लक्ष्य से अधिक किसानों ने आवेदन किया है। लक्ष्य के बाद अवशेष बचे किसानों को अगले वित्तीय वर्ष में लाभान्वित किया जाएगा। इनके आवेदन को सुरक्षित रखा जाएगा।
.jpg)
पहले आओ पहले पाओ के आधार पर चयन
विभाग की मानें तो मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना के तहत उथले बोरिंग का लाभ लेने के लिए किसानों को विकास खंड के लघु सिंचाई विभाग में आवेदन करना होता है। आवेदन के बाद, स्थलीय सत्यापन करके पात्रता की जांच की जाएगी है। इसके बाद पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर लाभ दिया जाएगा।
किसान करें आवेदन
लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता सुधाकर सिंह ने बताया कि किसान आधार कार्ड, फोटो, खतौनी की नकल व बयानहलफी के साथ किसी भी जनसेवा केंद्र से आवेदन विभाग की वेबसाइट पर कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद किसानों को लाभान्वित किया जाएगा। कोई दिक्कत होने पर वह विकास भवन स्थित लघु सिंचाई विभाग के कार्यालय पर संपर्क कर सकता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।